डिप्टी सीएम बृजेश पाठक विपक्ष पर साधा निशाना, घनश्याम सिंह लोधी के लिए मांगे वोट

Date:

रामपुर(रिज़वान ख़ान): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जुटने वाले वरिष्ठ नेताओं की बयानबाज़ी भी शुरू हो चुकी है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने हर जगह मोर्चा संभाला हुआ है। इसी क्रम में रामपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला।

रामपुर पहुंचने के बाद ब्रजेश पाठक ने रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को लेकर कहा कि वह एक तरफा चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर का नाम आज आतंक के लिए नहीं बल्कि डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। घनश्याम सिंह लोधी ने यहां पर इतना अधिक डेवलपमेंट कर दिया है। बलदेव सिंह औलख ने भी विकास कार्य कराया है। इसी के बल पर पार्टी प्रत्याशी यहां पर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे और फिर नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

डिप्टी सीएम यही नहीं रुके और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जीरो सीट पर आने वाली है। उनको कैंडिडेट नहीं मिल रहे हैं रोज कैंडिडेट बदल रहे हैं, उनके पास कोई नीति एजेंडा नहीं है। जब सपा सरकार रही है गुंडे माफिया मवाली गरीब व्यवसाय किसानों को परेशान करते रहे हैं उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...