Globaltoday.in| राहेला अब्बास | रामपुर
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रवक्ता एवं MLC सुनील सिंह साजन (Sunil Singh Sajan ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमलावर होते हुए पूछा है कि “मुख्यमंत्री जी आप उत्तर प्रदेश को देश के संविधान से चला रहे हैं या नागपुर के विधान से, जिसमें लिखा है कि आप पिछड़ों और दलितों को कीड़ा- मकोड़ा समझेंगे।
सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को उनका बयान याद दिलाते हुए कहा “वैसे आप अपने बयान में पहले भी बोल चुके हैं कि दलित और पिछड़े सांप-छछूंदर से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपनी सोच को बदलिए वरना सबकी हाय लगेगी।
बाराबंकी में मिला दलित बेटी का शव
बाराबंकी में दिल दहलाने वाली जो घटना हुई है उसके लिए भी प्रदेश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी । बाराबंकी में दलित बेटी का शव मिला है, जिन परिस्थितियों में शव मिला है उससे लगता है कि हत्या से पहले दुष्कर्म हुआ है।
रावण राज से भी खराब राज
सुनील सिंह ने कहा,”योगी आदित्यनाथ जी आपका राज तो रावण राज से भी खराब है। रावण राज में कम से कम सीता मैया सुरक्षित तो थीं। योगी जी आपके राज में न सीता (बहन-बेटियां ) सुरक्षित हैं, न सबरी सुरक्षित हैं, न गीता , ना सरस्वती और ना ही दुर्गा सुरक्षित हैं।
आप कर क्या रहे हैं ! आपको बेटियों की हाय लगेगी योगी जी और यही हाय आप को बर्बाद कर देगी।
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए