संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन

Date:

मृतक पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा दिया जाए : फ़ैसल लाला

सांसद ज़िया उर रहमान बर्क और सुहैल इक़बाल सहित बेगुनाहों का नाम मुक़दमे से हटाने की रखी माँग।

रामपुर, 3 दिसंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला और रामपुर ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद के नेतृत्व में मुरादाबाद पहुंचा जहाँ आप डेलिगेशन ने मुरादाबाद मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात कर संभल प्रकरण में इंसाफ़ दिलाने को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि 24 नवम्बर को संभल में लगभग पाँच सौ साल पुरानी शाही जामा मस्जिद के सर्वे के उपरांत हुई हिंसा में एक तरफ चार नौजवानों की मृत्यु हुई तो दूसरी ओर पुलिस ने बर्बरता की सभी हदों को पार करते हुए स्थानीय लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और कई नौजवानों के साथ-साथ बेगुनाह महिलाओं को भी गिरफ़्तार कर लिया।

IMG 20241203 WA0011

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोलियों से पांच निर्दोष लोगों की जान गई है, मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो फुटेज में भी एक पुलिस वाले को साफ़-साफ़ पिस्तौल से कई राउंड सीधे फायरिंग करते देखा गया है इसलिए इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि पुलिस की गोलियों से कई निर्दोष नौजवानों को जान गवाना पड़ी।

संभल हिंसा में जहां एक ओर निर्दोष लोगों की जान गई है वहीं दूसरी ओर कई पुलिस वाले भी घायल हुए हैं जोकि बेहद दुःखद है परंतु इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सपा सांसद ज़िया उर रहमान बर्क, विधायक इक़बाल महमूद के बेटे सुहैल इक़बाल सहित हज़ारों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किये हैं और अब पुलिस बिना किसी ठोस सबूत और छानबीन के निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है।

ऐसे में आम आदमी पार्टी यह माँग करती है कि पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच के साथ-साथ स्थानीय लोगों के घरों में तोड़फोड़ करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाए, सांसद ज़िया उर रहमान बर्क एवं सुहैल इक़बाल सहित निर्दोष लोगों के नाम मुकदमें से निकाले जाएं, बिना किसी ठोस सबूत के निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए, घटना में मारे गए पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए। ताकि शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास बना रहे।

मंडल आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि निर्दोष लोगों को परेशान नही किया जाएगा, हम बारीकी से जाँच कर रहे हैं यदि किसी के पास कोई भी ठोस सबूत हों तो वह हमें उपलब्ध कराए हम उस पर भी अवश्य कार्यवाही करेंगें, मृतकों के परिवार को मुआवज़ा दिलाये जाने का भी भरोसा दिलाया है।

इस मौक़े पर रामपुर ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद, सभासद मौहम्मद ज़फ़र, सभासद यासीन गुड्डू, सभासद सरफ़राज़ अली, सभासद वकील अहमद, सभासद तारीक अंसारी, सभासद शकील अंसारी, ज़िला सचिव आयुष जौहरी, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, शीराज़ जमील खान, समद खान, ज़िला प्रवक्ता रय्यान ख़ान आदि लोग मौजूद रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir

Srinagar, March 25: Police on Tuesday said that it...

कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया

पाकिस्तान: पेशावर में सशस्त्र लुटेरों ने हश्त नगरी पुलिस...

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...