जमीनी विवाद के चलते सम्भल में दबंगो ने अधिवक्ता के भाई को गोली मारी
सम्भल में एक अधिवक्ता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगो ने इस घटना को अंजाम दिया । बार एसोसिएशन की तरफ इस घटना के विरोध के पश्चात पुलिस ने आननफानन में एक अज्ञात समेत चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जनपद सम्भल के बहजोई थाना क्षेत्र ग्राम बेहटा जय सिंह में अधिवक्ता रामनिवास के भाई किशन पाल का गांव के कुछ दबंगो से जमीनी कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर मृतक किशन पाल ने दबंगो की शिकायत जिला प्रशासन से भी की थी।
ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर था विवाद
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश शुरू हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि किशन पाल को दबंग अन्नू , सुभाष व उमेश आदि ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत भी उन्होंने की थी पर कहीं कही उसकी सुनवाई नही हुई। वहीं देर शाम हमारा भाई खेत पर पानी लगाने गया था, जब देर हो गई और किशन लौटकर नहीं आया तब हम खेत पर गए। खेत पर उमेश सुभाष व अन्नू आदि अवैध हथियारों के साथ खड़े थे और मौके से फरार हो रहे थे जिसके बाद किशन खेत पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक अज्ञात समेत चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
वहीं अधिवक्ताओं ने चन्दौसी पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपा दिया। एक अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसको राजनीतिक दबाव के चलते छोड़ने की तैयारी चल रही है। इस घटना के बाद से विपक्ष भी प्रशासन पर हावी हो रहा है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने