अखिलेश यादव ही बनेंगे बदायूं सीट की हार के जिम्मेदार: सपा समर्थक

Date:

उत्तर प्रदेश/बदायूं(सालिम रियाज़): अखिलेश यादव अपने पार्टी के टिकट वितरण में कई बार ग़लत फैसले कर चूके हैं जिसके चलते पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आज एक और गलत फैसले का इल्ज़ाम उन पर लग रहा है।

अखिलेश ने धर्मेन्द्र यादव का टिकट काट कर सपा की लोकसभा सीट को बीजेपी के पाले मे डाल दिया है। अगर समर्थकों की माने तो धर्मेन्द्र यादव का कभी भी कोई मुकाबला नहीं कर सकता। यहाँ समर्थकों मे काफ़ी गुस्सा दिखाई दिया।

समर्थकों ने धर्मेन्द्र यादव के आवास पर पहुंच कर जमकर नारे बाजी की कि धर्मेन्द्र नहीं तो कोई नहीं। कुछ समर्थकों ने ये भी कहा कि अगर धर्मेन्द्र यादव बदायूं से गए तो हम सब BJP का समर्थन करेगें और इस बदायूं लोकसभा सीट की हार का ज़िम्मा अखिलेश यादव को ही लेना पड़ेगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...