Globaltoday.in | राहेला अब्बास | रामपुर
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस(Coronavirus) की चपेट में है और सभी देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।
भारत(India) में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी ही तेज़ी से फैलता जा रहा है हालांकि सरकार इसको रोकने की सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
एक तरफ तो पूरा देश इस महामारी से एकजुट होकर लड़ रहा है तो दूसरी तरफ कुछ न्यूज़ चेनल्स इस बिमारी को भी देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने के लिए इस्तमाल कर रहे हैं जिसके लिए कुछ न्यूज़ एंकर कोरोना को मुसलमानो एक खास वर्ग तब्लीग़ी जमात से जोड़कर दिखा रहे है हैं जिससे देश में मुसलमानो के प्रति नफरत का माहौल बन रहा है.
लेकिन अब अब कुछ संस्थाएं इन चैनलों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें दिखाने को लेकर क़ानूनी कार्यवाही की बात कर रही हैं. ऐसी ही एक संस्था आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन है जिसने उन चेनल्स के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी है हो जमात के बारे में झूठी और भ्रामक खबरें दिखा रहे हैं.
आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन(All India Muslim Federation) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खान(Azeem Iqbal Khan) का कहना है कि ,” कोरोना वायरस देश में धर्म के आधार पर एक खास वर्ग को बदनाम कर रही है कुछ बिकाऊ मीडिया। मै सब देख रहा हूं न्यूज़ चैनल्स पर। अभी तक कोई भी एक वीडियो भी ऐसा नहीं दिखाया गया है जिसमें जमाती लोग अश्लील हरकतें, लोगों पर थूकना, अस्पताल में उत्पात मचाना, खाने के लिए बिरयानी की मांग करना, किसी पुलिस ऑफिसर्स या सिपाही पर पत्थर फेंकना। न जाने कहां की विडियोज़ दिखा कर इन नेक जमातियों को बदनाम किया जा रहा है, अस्पताल में नमाज़ पढ़ रहे जमाती इन्हे उत्पात करते नजर आ रहे है, आप इनके द्वारा दिखाई जा रही विडियो को खूब गौर से देखें तो आपको पता चलेगा की एंकर कह कुछ रहा है और तस्वीर कुछ और बोल रही है। पत्थर फेंकने वाली वीडियो की यदि किसी ईमानदार एजेंसी से जांच करवाई जाए तो मुझे पूरा यकीन है कि हकीकत इसके उल्टी निकलेगी।”
अज़ीम साहब ने कहा,” इन नेक लोगों के खिलाफ मनगढ़ंत और कोरा झूठ दिखाने के कारणों से ही अल्लाह का अज़ाब नाज़िल हो रहा है। बंद करो ये झूठ वरना ये आज़ाब बनकर तुम्हे बर्बाद कर देगा। पूरी दुनिया में जमात के लोग इस्लाम की तालीम फैलाने का काम कर रहे हैं जो तुम्हे हज़म नहीं हो रहा है। जो कुछ तुम दिखाते हुए उल्टा सीधा बोल रहे हो उसकी कोई रियल वीडियो साक्ष्य के रूप में दिखाओ तो हम तुम्हे मान जाएंगे और तुम्हारे आगे हाथ जोड़ कर पैर पकड़ कर माफी मांगेगे।
अज़ीम इक़बाल ने चैनलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर झूठी और भ्रामक खबरें दिखाना बंद नहीं किया तो उनको चनलों के मालिक और एंकरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा और पूरे देश में हर राज्य के प्रत्येक ज़िले से ऐसी लोकतांत्रिक आवाज़ उठेगी और कानूनी कार्यवाही होगी, जिसके समस्त हर्जे खर्चे के ज़िम्मेदार तुम भ्रष्ट और झूठे चैनल्स के मालिक होंगे और हर तरह से तुम्हारा बायकॉट किया जाएगा।
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित