Globaltoday.in
संभल
अयोध्या(Ayodhya) प्रकरण में आज फैसले को लेकर संभल(Sambhal) से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्ष को दी जाने वाली पांच एकड़ जमीन को भीख की जमीन करार देते हुए कहा कि मुसलमानों को तो मस्जिद चाहिए थी, जमीन नही और अभी तो सरकार को ही नही पता है कि कौन सी जमीन है, वो जमीन मुसलमानों को नही लेनी चाहिये।
आज आये फैसले से नाख़ुश दिख रहे सपा सांसद ने तो यहाँ तक कह दिया कि उन्हें तो पहले से ही पता था कि फ़ैसला उनके खिलाफ ही आना है। लेकिन अब जो आ गया सब ठीक है और जहां तक इसके खिलाफ वापस याचिका लगाने की बात है, तो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड केवल आवाम का मन समझाने की कोशिश करेगा। शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ ने अपनी निजी राय ज़ाहिर करते हुए कहा कि मुसलमानों को ये जमीन नही लेनी चाहिए।