सपा सांसद आजम खान को कोर्ट से मिली राहत, इन दो मामलों में मिली ज़मानत

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

सपा सांसद आजम खान(Azam Khan) को आज रामपुर(Rampur) कोर्ट से कुछ राहत मिलने की खबर है. दरअसल मंगलवार को यतीमखाना प्रकरण में दो मामलों में आजम खान की जमानत पर सुनवाई हुई जिसमें प्रॉसीक्यूशन और स्टेट के वकीलों में बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने यतीमखाना प्रकरण में आज़म खान की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। यतीमखाना प्रकरण में आजम खान पर लूटमार और डकैती जैसे आरोप थे.

इस संबंध में आजम खान(Azam Khan) के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया, ‘यतीमखाना से संबंधित दो मामले थे जिसका क्राइम नंबर 531 और 533 जिसमें एलिगेशन यह था कि सारे मुल्ज़िमान जिसमें आजम खान साहब के सिलसिले में यह कोंस्परेसी कही जाती थी की वह घुस गए और वहां पर लूटमार की डकैती की और सारा सामान ले गए.

इस सिलसिले में इन दोनों मैटर में आज बहस हो गई थी उसमें आर्डर हो गया और दोनों जमानत मंजूर हो गई हैं.बाकी 2 मैटर कल के लिए एद्ज़ार्न हो गये हैं। यतीम खाना से संबंधित दो मामलों में सुनवाई हुई क्राइम नंबर 531 और 533, दोनों ही मामले में आज जमानत मंजूर हो गई।

इस मामले में मोहम्मद आजम खान के साथ रिटायर्ड पूर्व क्षेत्र अधिकारी आले हसन समेत कई अन्य नाम भी थे। इसके अलावा अब्दुल्लाह आजम से संबंधित अन्य मामलों में अब कल सुनवाई की जाएगी।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का WHO में दोबारा शामिल होने पर विचार करने का ऐलान

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विश्व...