कोरोना से बचाव के लिए फेक्ट्री की अनोखी पहल

Date:

Globaltoday.in | तस्कीन फैय्याज़ | रामपुर

देश में कोरोनावायरस के खतरे के चलते सरकार बार-बार लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक तो कर ही रही है लेकिन शायद अकेले सरकार के द्वारा ही यह जंग जीतना आसान नहीं होगा। इसलिए यूपी के जिला रामपुर(Rampur) में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री ने पहल करते हुए फैक्ट्री के गेट पर एक कोरोना बैरियर लगाकर फैक्ट्री के अंदर आने वाले हर व्यक्ति के हाथ धुलवाये जा रहे हैं और साथ ही उसके बुखार की जांच भी की जा रही है।

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में फैलता जा रहा है और खुद भारत में भी कोरोना दाखिल हो चुका है. ऐसे में सरकार जनता को सावधानी बरतने और जागरूक करने में जुटी हुई है. लेकिन अकेले सरकार के भरोसे शायद कोरोना से जंग लड़ना आसान नहीं होगा। जनता को भी इसमें पहल करनी होगी खासकर इसकी जिम्मेदारी कॉर्पोरेट सेक्टर पर आती है.

रामपुर में रामपुर फ़र्टिलाइज़र कंपनी ने फैक्ट्री में कोरोनावायरस के खतरों के चलते मुख्य द्वार पर एक कैंप लगवाया है जिसमें प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के अच्छे ढंग से हाथ धुलवाये जाते हैं, इसके बाद उसका बॉडी फीवर चेक किया जाता है. सब कुछ नॉर्मल होने पर ही उसको क्लीन चिट दी जाती है और फैक्ट्री में अंदर जाने दिया जाता है

बुखार की जाँच करते गार्ड

रामपुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री के प्रबंधन का कहना है कि यह सब कुछ किसी प्रचार-प्रसार के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस के संभावित खतरों की चैन को तोड़ने के लिए किया गया है. ऐसे में अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं आया है लेकिन अगर कोई आता है तो फैक्ट्री ने समुचित प्रबंध कर रखा है कि उसको सही तरीके से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. यह सब फैक्ट्री के कर्मचारियों के और उनके परिवार वालों की सुरक्षा के साथ साथ यहां आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है.

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का 87 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

    पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का गुरुवार को चेन्नई में...

    Thieves break into 4 shops, school in Mendhar Poonch, decamp with cash, valuables

    Poonch, May 7(M S Nazki): Thieves struck at four...