वैक्सीन लगवाने पहुंचीं आज़म खान की पत्नी का छलका दर्द, कहा आज़म खान अभी स्वस्थ नहीं

Date:

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी और रामपुर की नगर विधायक डॉ तन्ज़ीन फातिमा आज कोरोना की वैक्सीन लगवाने रामपुर के जिला अस्पताल पहुंची। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अभी आजम खान पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें जेल ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके पीछे क्या वजह है और सरकार की क्या नियत है वह नहीं समझ पा रही हैं।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) की पत्नी और रामपुर की नगर विधायक डॉक्टर तन्ज़ीन फातिमा ने रामपुर के जिला अस्पताल पहुंच कर कोरोना वैक्सीनेशन करवाया।

वैक्सीनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए उनका दर्द छलक रहा था। उन्हें वैक्सीनेशन की सुई से ज्यादा दर्द इस बात से था कि उनके पति और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान जो पिछले डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं और पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें फिर सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है।

स्वस्थ नहीं हैं आज़म खान

उन्होंने कहा कि आजम खान अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं। कोरोना के बाद होने वाली स्वास्थ्य में दिक्कत अभी भी उन्हें चल रही है। लेकिन फिर भी उन्हें जेल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके पीछे क्या वजह है और सरकार की क्या नियत है यह समझ से बाहर है।

रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में किया गया वैसे ही रामपुर में भी हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई के 2022 के चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी।

सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए

सांसद आजम खान की विधायक पत्नी तन्ज़ीन फातिमा ने टीका लगवाने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए। सपा सांसद आजम खान को आज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है इस पर आजम खान की पत्नी तन्ज़ीन फातिमा ने कहा,” मंत्री जी अभी स्वस्थ नहीं हैं, उन्हें कोविड बहुत कॉम्प्लिकेशन है। मैं नहीं जानती किन परिस्थितियों में, किन कारणों से उन्हें जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। क्या साजिश है, क्या कारण है मैं नहीं जानती कि बीमार इंसान को किन कारणों से अस्पताल से जेल शिफ्ट किया जा रहा है।

मीडिया के सवाल  के 2022 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी तो इस पर तन्ज़ीन फातिमा ने कहा यकीनन सीटें कितनी आएँगी यह मैंने अभी कैलकुलेट नहीं किया है लेकिन सपा ही सत्ता में आएगी। जिला पंचायत में जिस तरह से पूरे देश में कब्जा जमाया गया है यह सभी लोग जानते हैं।

आजम खान को अस्पताल से मिली छुट्टी

बतादें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) को ढाई महीने बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 30 अप्रैल को आजम खान की कोविड रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद 1 मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब ढाई महीने चले इलाज के बाद मंगलवार को आजम खान को छुट्टी मिल गई।

अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि आजम खान और उनके बेटे दोनों अब स्वस्थ हैं। लेकिन आजम की पत्नी का कहना है कि वो अभी स्वस्थ नहीं हैं, तो उन्हें जेल क्यों भेजा जा रहा है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police

Srinagar, Dec13: Police on Friday claimed to have Unearthed...

Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag

Srinagar, December 12(Waris Shah): A truck driver was killed...

Those Who Forget Their Mother Tongue Are As Good As Dead : Dr. Shams Equbal

NCPUL Hosts Discussion on 'The Importance of Mother Tongue...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.