उत्तर प्रदेश/ बदायूं(सालिम रियाज़): बदायूं थाना फैजगंज बेटा क्षेत्र के आसफपुर गांव के अनुसूचित जाति के परिवार की किशोरी देर शाम से लापता थी। किशोरी शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ बाजार गई थी।
शनिवार की सुबह गांव के प्रधान की सूचना पर पता चला कि रेलवे स्टेशन के पीछे इस दलित मानसिक रूप से कमजोर किशोरी का शव पड़ा है।
पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया, बाद में किशोरी के घरवालों को सूचना दी गई।
अब परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर उसका शव झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया है।
हालांकि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
आपको बताते चलें कि किशोरी मानसिक रूप से कमजोर थी। यह बात इस क्षेत्र के सभी लोग भली-भांति जानते थे। लोगों का कहना है कि वह दिनभर पूरे क्षेत्र में घूमती थी और जब रात होती तो घर वापस चली जाती। लेकिन शुक्रवार को जब वह वापस नहीं आयी तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चला।
शनिवार को परिजनों को हत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। अब किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
किशोरी के भाई ने पुलिस पर रेप का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने ही रेप किया है। किशोरी की मां ने भी रोते हुए पुलिस चौकी के कर्मचारियों पर इल्जाम लगाया और रेप का आरोपी ठहराया। किशोरी के पिता ने भी पुलिस पर रेप का आरोप लगाते हुए सरकार से न्याय की मांग की है।
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag