Globaltoday.in |उबैद इक़बाल | वेबडेस्क
पूर्व भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा(Jwala Gutta) ने बबीता फोगाट(Babita Phogat) से उनका विवादित बयान वापस लेने का अनुरोध किया है जिसमे बबीता ने भारत में कोरोना वायरस(Covid-19) को मुसलमानों से जोड़ा था.
2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा(Jwala Gutta) ने ट्वीट करते हुए लिखा है,” माफ करो बबीता, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यह वायरस जाति या धर्म को देखता है। मैं तुमसे अपना बयान वापस लेने का अनुरोध करती हूं”।
उन्होंने आगे लिखा,”हम लोग खिलाड़ी हैं और हम उस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जोकि धर्मनिरपेक्ष और बहुत ही सुंदर है। जब हम जीतते हैं तो ये भी खुशियां मनाते हैं और हमारी जीत उनकी जीत है”।
दरअसल बबीता फोगाट(Babita Phogat) ने हाल में अपने एक ट्वीट में कहा था कि कोरोना वायरस से ज्यादा चिंता तो भारत के ‘अज्ञानी जमाती’ बने हुए हैं। इस ट्वीट के बाद वह ट्रोल्स होना शुरू हो गई थीं। शुक्रवार को बबीता ने एक वीडियो शेयर कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि कोई उनको ज़ायरा वसीम न समझे और वह अपने बयान पर क़ायम है.