Lockdown-3: बरेली में पुलिस का फ़्लैगमार्च, लोगों से लॉक डाउन पालन करने की अपील

0
297
Flag March in Bareilly
बरेली में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली

उत्तर प्रदेश(UP) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Aditya Nath) के आदेशों के बाद जनपद बरेली(Bareilly) में पुलिस अफ़सरों ने बरेली के हॉटस्पाट सहित चिंहित इलाक़ों में शनिवार को फ्लैगमार्च निकालकर सख़्ती बरतने के संदेश दिए हैं।

दरअसल बरेली(Bareilly) में कोरोना संक्रमित एक झोलाछाप डॉक्टर की मौत के बाद कोरोना पॉज़िटिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बरेली को रेडज़ोन घोषित किया गया है।

पुलिस प्रशासन ने अब बरेली में लोगों की मनमानी को देखते हुए सख़्ती से निपटने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि यहाँ अभी भी बे वजह लोग घरों से बाहर निकलने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। यहाँ तक कि हॉटस्पाट हजियापुर में समझाने के बाद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।