ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क/जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाक़े में सीआरपीएफ के क़ाफ़िले पर आज बृहस्पतवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि हमले में IED का इस्तेमाल किया गया। इस हमले को पिछले सभी हमलों से बड़ा हमला बताया जा रहा है। हमले के कुछ ही देर बाद जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी संगठन ने इसको आत्मघाती हमला बताते हुए ज़िम्मेदारी ली है। पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के रहने वाले आदिल अहमद डार उर्फ़ वक़ास कमांडो के तौर पर की है। पुलिस का कहना है कि आदिल अहमद डार सन 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। अधिकारीयों का कहना है की हताहतों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तक़रीबन सभी राजनेताओं ने इसकी निंदा की है। प्रियंका गांधी ने भी आज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में इस हमले की निंदा करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कैंसिल करदी। हमले में घायलों का श्रीनगर के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घायलों में कई जवानों की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। हमले में कई और गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा है।
कश्मीर-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRP के क़ाफ़िले पर बड़ा आतंकी हमला,40 जवान शहीद। जैश-ए-मोहम्मद ने ली ज़िम्मेदारी
Date: