बिकाऊ बॉलीवुड-कोबरापोस्ट के स्टिंग से बॉलीवुड में हड़कंप, बड़े-बड़े सितारे हुए बे नक़ाब, पैसा लेकर देश के भविष्य से समझौते को तैयार

Date:

बिकाऊ बॉलीवुड-कोबरापोस्ट के स्टिंग से बॉलीवुड में हड़कंप, बड़े-बड़े सितारे हुए बे नक़ाब। पैसा लेकर देश के भविष्य से समझौते को तैयार

ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क /बॉलीवुड: खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट के एक स्टिंग ने बड़े-बड़े बॉलीवुड के सितारों को बेनक़ाब करके रख दिया है। बॉलीवुड के ये स्टार पैसे के लिए अपने देश के भविष्य से समझौता करने के लिए भी तैयार थे।

फ़िल्मी दुनिया के ये दिग्गज सितारे पैसे के लिए इतना गिर सकते हैं किसी ने सोचा भी न था। ज़रा सोचें आप जिन फ़िल्मी सितारों को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हो और उनके विचारों को फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम के जरिये पढ़ते हो और सहमति जताते हो और अचानक आप को पता चले कि ये आपके चहीते सितारे हक़ीक़त में पैसे के लिए अपने विचार आप पर थोप रहे हैं और किसी राजनीतिक पार्टी के अजेंडे के तहत काम रहा है तो आपको कैसा लगेगा? ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के मशहूर सितारों के चेहरे से नक़ाब हटाया है मशहूर खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट ने ऑपरेशन कराओके के ज़रिये।इन फ़िल्मी हस्तियों में टीवी और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता के आलावा गायक, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और स्टैंड-अप कॉमेडियन तक शामिल हैं।bikaau bollywood1
कोबरापोस्ट के रिपोर्टर ने एक फेक पीआर एजेंसी का प्रतिनिधि बन इन फ़िल्मी हस्तियों से मुलाक़ात की और उनको अपना एजेंडा समझाया कि इन सितारों को अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये एक राजनीतिक पार्टी को प्रोमोट करना है ताकि आने वाले 2019 के चुनावों से पहले इस पार्टी के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो सके। कोबरापोस्ट के रिपोर्टर ने कहा कि वो उन सितारों को हर महीने अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट देंगे जिसको अपने शब्दों और शैली में लिखकर इन सितारों को अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करना होगा। कोबरापोस्ट के रिपोर्टर्स ने इन सितारों और अपने बीच आठ से नौ महीने तक के एक दिखावटी क़रार होनेकी बात रक्खी। इतना ही नहीं जब पार्टी किसी मुद्दे पर घिर जाए तो इन बॉलीवुड सितारों को ऐसे मौकों पर पार्टी का बचाव भी करना होगा। आपको ताज्जुब होगा कि ये सितारे पैसे के लिए किसी भी पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर प्रॉक्सी प्रचार करने को राज़ी हो गए। पैसे के लिए अपने ज़मीर का सौदा करने वाले इन फ़िल्मी सितारों के नाम हैं- प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, मशहूर गायक कैलाश खेर, मीका सिंह, बाबा सहगल, अभिनेता जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनके पुत्र निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेन्द्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट, सलीम ज़ैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, एवलीन शर्मा, मिनिषा लाम्बा, कोइना मित्रा, पूनम पांडेय, सनी लेओने, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार यानि वीआईपी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर-एक्टर संभावना सेठ।
पुलवामा हमले का ज़िम्मेदार कौन है?

इन सितारों ने अपनी आत्मा को बेचने से किया इंकार

लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी आत्मा बेचने से साफ़ इंकार कर दिया। इंकार करने वाले सितारों में चार हस्तियां शामिल थीं जिन्होंने कोबरापोस्ट टीम द्वारा किए गए पैसे के लालच में अपनी आत्मा को बेचने से साफ़ इनकार कर दिया।

Real Hero
सितारे जिन्होंने आत्मा बेचने से किया इंकार

और ये कलाकार थे अरशद वारसी, विद्या बालन, सौम्या टंडन और भाबी जी घर पर हैं की गोरी मेम अभिनेत्री सौम्या टंडन और फ़िल्मी पर्दे के विलेन रज़ा मुराद जो असली ज़िंदगी में हीरो निकले।
हनुमान जी आज़म खान के रिश्तेदार कैसे हुए?

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन

मृतक पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा दिया जाए : फ़ैसल...

Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी

रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को...

Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी(JMI) ने एक महत्वपूर्ण...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.