Globaltoday.in | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की अश्लील वीडियो/फोटो बनाकर धन की उगाही करने वाले गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को थाना मिलक पुलिस ने गिरफ़्तारकिया है। यह गैंग बड़ी चालाकी से काम करता था। लोगों को मैसेंजर के जरिए जोड़ कर उनको अश्लील फोटो वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करता था। इस गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है और 7 लोगों के नाम और प्रकाश में आए हैं जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। बरहाल अभी इस गिरोह के गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों से इस तरह से ठगी की है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम (Shagun Gautam) ने बताया 24 मार्च को कोतवाली मिलक पर एक कंप्लेंट आई जिसमें वादी सुरेश गंगवार ने बताया कि उनको एक नए नंबर से वीडियो कॉल आया जिस पर 1 मिनट का नंगी लड़की का वीडियो दिखाया और उसके बाद उन्होंने फोन को काट दिया। दोबारा उनको फोन आया और उनसे 20 हज़ार रुपए की डिमांड की गई और स्क्रीनशॉट और नग्न लड़की के फोटो उनको व्हाट्सएप किए। इस संदर्भ में हमने कोतवाली मिलक में मुकदमा दर्ज किया पुलिस जांच में जुटी और कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए जिनको कल थाना मिलक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवक आमिर है जो थाना कैथवाडा भरतपुर राजस्थान का निवासी है, दूसरा है मुस्तकीम जो थाना कैथवाडा भरतपुर राजस्थान का निवासी है और इमरान जो थाना टांडा रामपुर का निवासी है, इन तीनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। उन्होंने माना कि सुरेश गंगवार जी को इन्होंने अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे की मांग की थी।
ऐसे फंसाते थे जाल में
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग फेसबुक पर अपना एक फर्जी अकाउंट महिला के नाम से बनाते थे। इन्होंने मीना प्रताप सिंह नाम की महिला के नाम और उसके फ़ोटो का भी इस्तेमाल किया। जो इमरान है उसने इस महिला का अकाउंट बनाया था और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अपने फ्रेंड्स बढ़ाए। उसी में यह लोगों से बात करते करते हैं, व्हाट्सएप नंबर लेकर उनको व्हाट्सएप कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को फंसाते थे।
वीडियो रिकॉर्ड करके स्क्रीनशॉट लेकर लोगों को भेजते थे और उनसे पैसे की मांग करते थे और यह कहते थे वह पैसे नहीं दोगे तो इसे हम सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। यह गैंग क्राइम ब्रांच स्पेक्टर बन कर भी फोन करते थे और यूट्यूब के अधिकारी बन कर भी लोगों को डराते धमकाते थे कि आपका वीडियो अपलोड हो रहा है, आप अगर पैसा नहीं देंगे तो अपलोड हो जाएगा और पुलिस आपको अरेस्ट कर लेगी। इस तरह से यह लोगों को ब्लैकमेल करते थे।
इनके फोन में और भी कई वीडियो मिले हैं और कई लोग इनके शिकार हुए हैं। इस गैंग में ज़्यादातर लोग भरतपुर राजस्थान के हैं। यह इंटरस्टेट गैंग ऑपरेट कर रहे हैं। यह लोग पूरे भारत में कहीं भी किसी को कॉल करके फंसाते हैं। अपने फोन करके ऑनलाइन पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाते हैं।
पुलिस की जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने लोगों से यही अपील की कि व्हाट्सएप पर कोई भी अननोन नंबर से कॉल आती है तो उसे पिक ना करें। अगर आपको फोन करके कोई अश्लील वीडियो या अश्लील फोटो दिखाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। खुद का आपत्तिजनक स्थिति में अपना कोई वीडियो या फोटो ना खींचे। फेसबुक पर किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है और आप उसे नहीं जानते हैं तो उसे एक्सेप्ट ना करें।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक