सम्भल: चार हड्डी फैक्ट्रियों को किया सील, हड्डी फैक्ट्रियों को सील कर अभिलेख मांगे गए

Date:

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

जनपद संभल में 3 मीट फैक्ट्री और 4 हड्डी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है। संयुक्त टीम की छापेमारी में 4 हड्डी फैक्ट्रियां अवैध रूप से चलती पायी गयीं। हड्डी फैक्ट्रियों में जानवरों की गीली व सूखी भरी हुई थीं। चारों हड्डी फैक्ट्रियों को प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सील कर दिया है।

दरअसल हड्डी फैक्ट्रियों से दुर्गंध फैलने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी जिसके बाद यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मुरादाबाद से संभल पहुँची थी। टीम के संभल पहुँचने पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के साथ प्रशासन की संयुक्त टीम ने की छापेमारी की।

छापेमारी में पाया गया कि 2 मीट फैक्ट्रियां भी प्रदूषण फैला रही थीं, दोनों मीट फैक्ट्रियों से हवा में फैल रही दुर्गंध सदर कोतवाली इलाके के चिमयावली गाँव का मामला है।

सम्भल चिमियावली स्थित तीन मीट और चार हड्डी फैक्ट्रियों का को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एसडीएम दीपेन्द्र यादव ,सीओ अरुण कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ए एन त्यागी और की टीम , फूड इंस्पेक्टर ,कोतवाल विकास सक्सेना समेत कई अधिकारी चिमियावली स्थित मीट और हड्डी फ़ैक्टरियों का निरक्षण करने के लिए पहुंचे।

इस बीच निरीक्षण के दौरान बोन मिलों का दूषित पानी खेतों में जाने की शिकायत पर अफसरों ने फ़ैक्टरी संचालकों से प्रदूषण और अनुमति आदि अभिलेख देने के निर्देश दिये। इसके बाद अधिकारियों ने चिमियावली स्थित चार हड्डी फैक्ट्रियों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें बाहर हड्डियां पड़ी हुई मिलीं।

अधिकारियों ने तत्काल वहां की सफाई करने के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन हड्डी फैक्ट्रियों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। वहीं एसडी एम ने बताया कि
चारो हड्डी फेक्ट्री सील कर दी गयी हैं। इनको नोटिस दिया जायगा और फेक्ट्री के दस्तावेज मांगे गए हैं जिसके बाद पूरी जांच कर क़ानूनी कार्यवाही की जायगी।

साथ ही खेत में दूषित पानी मिलने पर एक दूसरे की फैक्ट्री पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। प्रशासनिक अफ़सर ने चारों हड्डी फ़ैक्टरी को सील करने के निर्देश दिये। पुलिस ने बोन मिलों पर सील कर अभिलेख एसडीएम के समक्ष पेश करने को कहा। देर सांय तक की गई कार्रवाई से चिम्यावली स्थित फक्ट्रियों में हड़कम्प मचा रहा। जाच में वक्त एक मीट फेक्ट्रो के बाहर एक गाड़ी में 14 पशु भरे थे जिनके खिलाफ पशुकुर्ता अधिनिम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.