मुम्बई: बड़े बड़े दार्शनिक और समाज शास्त्री ने समाज को श्रेणि बद्ध कर्म बद्ध चलने में सिर्फ तीन चीज का नाम लिया है, रोटी कपड़ा और मकान, इसी मकान रूपी नाम में सड़क, नहर और पुल भी आता है, मुंबई से सटे हुए नैय गाँव जहाँ लाखो लोग रहते हैं, और रिक्शा और रिक्शा वालों की परेशानी झेलते है, रेलवे स्टेशन से दूर पुल होने की वजह से लोग बहुत परेशानी झेलते है, इसी मामले को सरकार और सरकारी तंत्र को अवगत कराने के लिए शिव सेना और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण नये गाँव के कार्यकर्ताओ ने एक हस्ताक्षर मुहिम चलाया जिसमे हज़ारों लोगों ने हस्ताक्षर कर सरकार से नम्र निवेदन किया की वो पुल का रुका हुआ कार्य आगे बढ़ाये।
इस अवसर पे महिला विंग अध्यक्ष रश्मि बाबा नायर जी साथ शाखा प्रमुख किरण महात्रे, व मंगेश जी, भोगले जी और वरिष्ठ शिव सेना नेता विजय जी भी मौजूद थे।
इस अवसर पे वरिष्ठ समाज सेवक, पत्रकार व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के अध्यक्ष इरफान जामियावाला ने लोगो को संबोधन किया और समाज में विभिन्न पहलुओ को कैसे सुधारा जाए उससे भी अवगत कराया, अगर इसी तरह सभी दल एक साथ होकर काम करेंगे तो समाज को बदलने से कोई नही रोक सकता, अंत में मै महाराष्ट्र सरकार से इस विषय पे संज्ञान लेने और पुल का कार्य तुरंत आगे बढ़ाने के लिए नम्र निवेदन करता हूँ।
- फेक न्यूज से डरा पाकिस्तान, 2 अरब रुपये करेगा खर्च
- लॉस एंजिलिस के उपनगरीय इलाके में लगी आग, 30 हजार लोगों को घर छोड़ने का निर्देश
- Sufi Traditions: The Living Spirit of India’s Inclusive Ethos By Haji Syed Salman Chishty
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटर बनेंगे यूनिस खान: सूत्र
- बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द किया, फिर भी भारत में ही रहेंगी हसीना
- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए लंदन रवाना