Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
हाइलाइट्स-
- कोरोना वायरस के बीच बड़ा खुलासा
- पब्लिक ने कर दिया स्ट्रिंग हो गया वायरल
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) में सीएससी स्टिंग के दौरान सामने आया कि किस तरह भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेला जा रहा है और रुपए लेकर लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
सम्भल में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा झोल सामने आ रहा है। एक तरफ तो देशभर में कोरोना बिजली की रफ़्तार से अपने पैर पसार रहा है जिसको नियंत्रित करने के लिए सरकार लोगों का टीकाकरण करा रही है।
सम्भल में भी कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और दावा है कि इस जिले में टीकाकरण भी तेजी के साथ क्या जा रहा है।
लेकिन जिस तेज़ी से टीकाकरण हो रहा है उसी तेज़ी से टीके के फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट भी बेचे जा रहे हैं। जिले में बिना टीके के फर्जी प्रमाण पत्र बिक रहे हैं जिसका पर्दाफ़ाश पब्लिक ने ही कर दिया है।
UP Election: योगी के गर्दन काट कर रखने वाले बयान पर समजवादी पार्टी का पलटवार
दरअसल सीएससी का एक स्टिंग सामने आया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत में हो रहे इस फर्जीवाडे के खेल का खुलासा हुआ।
स्टिंग में देखा जा सकता है कि जहाँ स्वास्थ्य कर्मचारी टीकाकरण कर रहे थे वहीं एक व्यक्ति ने टीका लगाने की जानकारी देने पर ₹100 लिए और टीका लगाकर पर वहां पर देने की बात की। व्यक्ति ने कर्मचारी के हाथ में ₹100 दिए और बाद में फिर वहां पर देने की बात करते हुए वह चला गया।
यह वीडियो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा