रामपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक में एक भैंस ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। जी हाँ, आपको यह बात सुनने में बहुत अजीब लग रही होगी लेकिन यह सच है। जिस तरह आपने देखा होगा कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कभी भी किसी जिला अस्पताल या पीएचसी में जाकर निरीक्षण करता है तो ठीक इसी तरह एक भैंस भी मिलक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूम रही थी।
ग्लोबलटुडे को प्राप्त 2 मिनट 27 सेकंड के वीडियो में किसी ने भी इस दौरान भैंस को स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकालने की ज़हमत नहीं समझी और समझतातो तब जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई कर्मचारी या वॉर्ड बाय होता। लेकिन इनमें से किसी का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अता पता नहीं था।
जनपद रामपुर की तहसील मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक वीडियो सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। इस वक़्त चाहे कोई सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल कहीं भी मरीजों के पैर रखने की जगह नहीं है क्योंकि कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है और सभी अस्पताल फुल चल रहे हैं।
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसे माहौल में एक भैंस मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इतने आराम से टहलते नजर आ रही है और उसको अस्पताल से भगाने वाला कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं। ऐसा प्रतीत होता है जैसे भैंस नहीं कोई अधिकारी निरीक्षण करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूम रहा है।
जब हमने इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों को फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हुआ।
बहरहाल अधिकारी जो कुछ भी बोलेंगे वह तो खाना पूरी ही होगी लेकिन जो तस्वीरें बयान कर रही हैं वे तस्वीरें गलत नहीं है। अब इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं यह अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी