CAB के विरोध में मुंबई के IPS अधिकारी अब्दुर रहमान ने दिया इस्तीफा

0
300

Globaltoday.in|राहेला अब्बास|वेब डेस्क

नागरिकता संशोधन विधेयक(CAB) को आज राज्यसभा(Rajya Sabha) में भी मंजूरी मिल गई। इस बिल के राज्य सभा में भी पास होने के बाद आज महाराष्ट्र के एक IPS अधिकारी अब्दुर रहमान(Abdur Rehman) ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। जानकरी के मुताबिक अब्दुर रहमान IGP मुंबई में पोस्टेड थे।

आईपीएस अब्दुर रहमान ने बिल को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला और संविधान के खिलाफ बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अब्दुर रेहमान ने ट्वीट करते हुए भारत के सभी नागरिकों से इस बिल का विरोध करने की अपील भी की है।