रामपुर में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला

Date:

रामपुर (रिज़वान ख़ान): जनपद रामपुर में एक नया लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ के एक मुस्लिम युवक पर बेंगलोर, कर्नाटक में सेलूँन चलाने वाली हिन्दू युवती को अपने आपको हिंदू बता कर अपने प्यार के जाल मे फँसाकर शादी करने का आरोप है।

रशीद नाम के युवक पर आरोप है कि उसने अपने को रवि बताकर वर्षा को प्रेमजाल में फंसाया और फिर मन्दिर जाकर हिन्दू रीती रिवाज से वर्षा से शादी भी कर ली। लेकिन शादी के बाद वर्षा को 5 माह की गर्वती बना कर उससे तक़रीबन 15 लाख से ज़्यादा की रकम लेकर फरार हो गाया।

अब युवती आरोपी रशीद को तलाशते हुए रामपुर आ गई और उसने कुछ हिन्दू हिंदू संगठनों से मदद मांगी।

युवती की सारी बात सुनकर विश्व हिंदू परिषद के नेता अनिल वशिष्ठ, बजरंग दल के नेताओं के साथ मिलकर युवती को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भिजवाने की मांग की है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे

गाजा में कथित युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध...