Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार में उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में बड़े पैमाने पर वक़्फ़ संपत्तियां खुर्द बोर्ड करने और बेचे जाने की शिकायतों पर सीबीआई द्वारा लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस एफआईआर की आंच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) तक भी पहुंच सकती है।
आजम खान के धुर विरोधी भाजपा नेता आकाश सक्सेना (Akash Saxena) उर्फ हनी ने सीबीआई डायरेक्टर और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर आजम खान पर रामपुर में वक्फ संपत्तियों को कब्जाने और हेराफेरी कर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम कराने का आरोप लगाया है।
चिट्ठी में दिए गए तथ्यों के आधार पर अगर सीबीआई द्वारा जांच की गई तो इस जांच की आंच आजम खान तक भी पहुंच सकती है।
इस मामले पर मुख्य शिकायतकर्ता और भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी का कहना है कि पिछली सरकार में वक्फ संपत्ति में घोटाले हुए थे। उसी के मद्देनजर एक मुकदमा दर्ज किया है। मैंने सीबीआई के डायरेक्टर महोदय को एक पत्र लिखा है। उसमें यह मांग की गई है कि जो रामपुर में मामले चल रहे हैं…रामपुर में लगभग 5 से ज्यादा संपत्ति ऐसी हैं जो आजम खान ने वक्फ बोर्ड के साथ मिलकर उसको अपने नाम कराया, कोई संपत्ति लीज पर ली गई है। इसके अलावा जो सबसे बड़ा मामला शत्रु संपत्ति का है उसके लिए मैंने विशेषकर उनको बोला है कि वह भी वहीं पर दर्ज करें। जिससे कम से कम इस देश को यह पता चलेगा रामपुर में वक्फ का जिस तरह से घोटाला हुआ है। वह अपने आप में एक उदाहरण है।
वक्फ की संपत्तियों का कितने करोड़ का घोटाला है इस पर आकाश सक्सेना ने कहा,”अगर हम उसका आकलन करेंगे तो वह संपत्ति अरबों खरबों की बैठेगी। सबसे बड़ी जो संपत्ति है आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर लगभग 35 हेक्टेयर, लगभग ढाई सौ बीघा के आसपास वह संपत्ति है जो एक पाकिस्तानी नागरिक इमामुद्दीन कुरेशी उनके नाम एक फर्जी वक़्फ़ बनाकर वह संपत्ति अपने नाम कराई / इसके अलावा जो रामपुर पब्लिक स्कूल यतीमखाना है वे भी वक़्फ़ में दर्ज है। क्योंकि यह वक़्फ़ मंत्री खुद थे। इन्होंने हर जगह हर प्रॉपर्टी को वक़्फ़ में दर्ज कराया उसके बाद उन्होंने जोहर के नाम ले लिया। मैंने सीबीआई के डायरेक्टर महोदय को पत्र लिखा है और मैंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है उनसे यह मांग की थी कि शत्रु संपत्ति वाला जो मामला है इसको भी सीबीआई में ले लिया जाए..
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)