वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में बवाल, TMC सांसद ने मेज पर पटकी कांच की बोतल, JPC से सस्पेंड हुए सांसद

Date:

समिति की बैठक में यह नाटकीय घटनाक्रम उस समय देखने को मिला जब बनर्जी और बीजेपी सांसद गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लग गई जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा।

Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति(JPC) की बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल मेज पर पटक दी। इस दौरान बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लग गई जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा।

वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पानी वाली शीशे की बोतल पटक कर तोड़ दी, जिसके बाद उन्हें इस ‘अशोभनीय’ व्यवहार के लिए समिति से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। अब TMC सांसद जेपीसी की अगली बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं। जेपीसी की बैठक में 9-7 वोट के अंतर से यह फैसला किया गया है।

समिति की बैठक में यह नाटकीय घटनाक्रम उस समय देखने को मिला जब बनर्जी और बीजेपी सांसद गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लग गई जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा।

बाद में उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा बैठक कक्ष में वापस ले जाते देखा गया। अधिकारियों ने टीएमसी सदस्य को सूप भी पेश किया।

बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी और उस समय विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि इस विधेयक से इनका क्या लेनादेना है।

इस घटना के बाद तुरंत ही जेपीसी की बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद दोनों ही एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद जेपीसी की बैठक फिर से शुरू हो गई है।


Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kashmir: J&K Govt condemns heinous Pahalgam terror strike

Council of Ministers to work closely with LG administration...

Pahalgam attack: Police announces Rs 20 lakh cash reward

Srinagar, April 23: Police on Thursday announced Rs 20...

JIH President, Syed Sadatullah Husaini Strongly Condemns Deadly Terror Attack in South Kashmir, Urges Swift Justice

New Delhi: The President of Jamaat-e-Islami Hind (JIH), Syed...