मुख्यमंत्री योगी का रामपुर दौरा, 64 करोड़ की परियोजनाओं का किया ऐलान! आज़म खान पर भी साधा निशाना

Date:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) आजकल यूपी के दौरे पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में करना के बाद वह रामपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आज़म खान और अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 64 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का ऐलान भी किया है। इसके अलावा वह करोना के नाम पर अपने मुख्य विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व आजम खान पर भी निशाना साधने से नहीं चूके।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सपा सांसद आजम खान के गढ़ रामपुर में हुंकार भरी। यहां के महात्मा गांधी स्टेडियम मैं आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने एक तरह से चुनावी बिगुल बजाते हुए इशारो इशारो में जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा वहीं वह करोना महावारी के दौरान लोगों का इलाज कराने की बात कहते हुए आजम खान पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके।

सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा,” भाइयों और बहनों भारत विरासत का देश है और हर हाल में दुनिया की सबसे प्राचीन विरासत को सुरक्षित करने का दायित्व हम सबका है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और उसी श्रृंखला का हिस्सा हैं कश्मीर में धारा 370 समाप्ति होना और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर पर निर्माण होना।

सीएम योगी ने करोना महामारी के दौरान अपना योगदान देने वाले करोना वारियर्स की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान कितना बड़ा कार्य हुआ। जब पूरी दुनिया कोरोना के साए में जी रही थी तब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश सरकार हमारे विधायक गण, पदाधिकारी गण, प्रशासनिक अधिकारी गण, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी, कोरोना वॉरियर्स बिना भेदभाव के आपकी सेवा कर रहे थे। जीवन भी बचाना था जीविका को भी बचाना था और उसी का परिणाम है कि भाइयों और बहनों कोरोना प्रबंधन उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा पूरे देश और दुनिया में सबसे अच्छा है।

सीएम योगी ने करोना के नाम पर इशारों इशारों में आजम खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,”आपने देखा होगा कोरोना काल में, एक विपक्ष के नेता घर में बैठे थे। अपने पदाधिकारियों का हाल-चाल नहीं ले पा रहे थे। इतने भयभीत हो गए थे चलो एक अज्ञात बीमारी से इतने भयभीत हैं। यह लोग क्या देश की लड़ाई लड़ पाएंगे इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती है।

सीएम योगी ने विरासत को तोड़ने के नाम पर आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा,” यह कहने के लिए के रामपुर की विरासत को भी छूने नहीं देंगे लेकिन किसी भूमाफिया को सजा के संरक्षण में रहकर के गरीबों, दलितों, व्यापारियों की संपत्ति पर भी कब्जा नहीं करने देंगे और आज रामपुर में हम इसीलिए आए हैं।”

सीएम योगी ने आजम खान एवं माफियाओं पर की गई कार्रवाई को लेकर कुछ इस तरह कहा है…. भाइयों और बहनों आपके रामपुर जनपद में 147 भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही भी हुई है जिसमें से 640 हेक्टेयर भूमिको और भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त दिलाने में मदद मिली।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्ली चुनाव से पहले राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली, सिरसा आश्रम जाने की इजाजत

चंडीगढ़, 28 जनवरी (आईएएनएस): हरियाणा के रोहतक की सुनारिया...