देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है जिसको लेकर भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसके लेकर आज भाजपा कार्यालय पर युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
दूसरी ओर भाजपा की विपक्षी पार्टी कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्टीय सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।
जिला अस्पताल के गेट पर युवाओं ने पकौड़े तल कर मोदी के जन्म दिन का विरोध किया। पकोड़े तलते युवाओं ने कहा कि मोदी जी ने जो दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी वे अभी तक नहीं दी हैं। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में खाली फिर रहे हैं, इसी का विरोध करने के लिए आज हमने पकोड़े तल कर बेचे हैं।
इस विषय पर राष्ट्रीय सचिव माहिम खान ने बताया, “आज जो देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है उसको भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में भारतीय युवा कांग्रेस उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं।
आज रामपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष आदिल मियां साहब इन सभी के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस के द्वारा जो इस देश के अंदर बढ़ती हुई बेरोजगारी है आज का युवा इतना शिक्षित पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उनके पास रोजगार नहीं है इसी के संदर्भ में आज युवा कांग्रेस रामपुर के द्वारा पकौड़े तल कर इस मोदी सरकार को जगाने का काम किया गया है कि आप जो सत्ता में आए थे तो आपने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करी थी आज का युवा बहुत परेशान है और आपका जन्मदिन भारतीय युवा कांग्रेस पूरे राष्ट्र भर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर आपको शुभकामना देना चाहते हैं।
इस विषय पर जिला अध्यक्ष कुमार एकलव्य ने बताया मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास जी के निर्देशानुसार, राहुल जी के निर्देशानुसार जो मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो उनका खोकला वादा और जो युवाओं को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है उसके संबंध में मोदी जी ने कहा था आलू की पकौड़ी बेचना, जूते पॉलिश करना यह भी एक रोजगार है तो में मोदी जी से पूछना चाहता हूं जो ग्रेजुएशन जो एमए, बीएससी, एमबीबीएस करे हुए लोग हैं जो बेरोजगार घूम रहे हैं तो वह अगर बूट पॉलिश करेंगे तो फिर पढ़ाई लिखाई की जरूरत क्या है और अभी मैं आपको बता दूं लखीमपुर की जो घटना है दलित समाज की दो बेटियों के साथ जो बलात्कार करके उनको लटका कर फांसी दे दी गई उसके संबंध में, मैं सरकार की घोर निंदा करता हूं जो इतनी बड़ी बड़ी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो रही है तो मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के साथ युवाओं को, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहिए और राहुल गांधी जी जैसे कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक पैदल पदयात्रा कर रहे हैं भारत जोड़ो नफरत छोड़ो और भारत जोड़ों की जो मुहिम हमने चलाई है लोग बहुत ही ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं लोग जुड़ रहे हैं और आने वाला समय जो है कांग्रेस पार्टी का है 2024 में कांग्रेस पार्टी की पूरी बहुमत से सरकार बनना तय है। आज हमने पकौड़ीया तल कर यहां पर एक संदेश दिया है जो आपने दो करोड़ नौकरियां का वादा किया था और हम आज भी बेरोजगार हैं और पकौड़ीये तलने पर मजबूर है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी