UP Election 2022: रामपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा

Date:

Globaltoday.in | रामपुर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरे शबाब पर है। सियासी जमीन की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। कारण साफ है कि 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होना है जिसको लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क के साथ ही रैलियां निकाल रहे हैं।

कुछ इसी तरह कांग्रेस महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) रामपुर पहुंची जहां पर उन्होंने चमरौआ विधानसभा अंतर्गत नगलिया आकिल गांव में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी के साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर जमकर सियासी तीर छोड़े।

दरअसल जनपद रामपुर में 5 विधानसभा सीटें हैं और इन सभी पांचों विधानसभाओं में प्रत्याशियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की भी जोर आजमाइश लगातार जारी है। कांग्रेस ने शहर विधानसभा से नवाब काजिम अली खान, बिलासपुर से संजय कपूर, चमरौआ से युसूफ अली, स्वार टांडा से राजा ठाकुर और मिलक सुरक्षित से एकलव्य कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है।

इन्हीं में से अली युसूफ अली के चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के गांव नगलिया आकिल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में जनसभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) के गर्मी निकालने वाले बयान पर बिना नाम लिए चुटकी ली तो वहीं वह किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के मसले पर बिना नाम लिए पीएम मोदी सहित वरिष्ठ भाजपाइयों पर तंज भी कसा।

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं इतनी ज़्यादा भीड़ को देखकर प्रियंका गांधी भी गदगद नजर आयीं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय कांग्रेस प्रत्याशी अली युसूफ अली के लिए जनता से वोट मांगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मुताबिक धर्म की बात क्यों करते हैं, जाति की बात क्यों करते हैं, कोई मकसद होगा उनका आपकी जज्बातों से खिलवाड़ कर रहे हैं… बार बार आपके सामने आपसे जाति के आधार पर धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं। कोई कहता है कि हम उसकी गर्मी निकालेंगे कोई और कहता है चर्बी निकालेंगे। यह कोई नहीं बता रहा है कि भर्ती कौन निकालेगा? हम बताने आए हैं। हम आपको यह बताने आए हैं कि इस चुनाव में चर्चा किस चीज की होनी चाहिए। आपकी होनी चाहिए, आपकी समस्याओं की होनी चाहिए। जो आपसे धर्म के नाम पर और जाति के नाम पर वोट मांगते हैं वह सब एक ही बिसात पर खेल रहे हैं। पहचान लीजिए इनको वह जीत जाएंगे आप कभी नहीं जीत पाएंगे। आपका देश कभी नहीं जीत पाएगा आपका प्रदेश कभी नहीं जीत पाएगा क्योंकि आपकी प्रगति उनसे होगी नहीं। वह आपकी प्रगति चाहते ही नहीं है वह आप को शिक्षित करना चाहते ही नहीं है। वह आपके बच्चों को रोजगार नहीं देना चाहते हैं वह आप को आत्मनिर्भर नहीं बनाना चाहते हैं वह चाहते हैं कि आप निर्भर बने वह चाहते हैं कि राशन का एक पोटला देते रहे आपको और आप उस पर निर्भर रहें वह चाहते हैं कि बस आप एक गैस सिलेंडर पर निर्भर रहें वह नहीं चाहते कि आपकी उन्नति हो आपकी उन्नति होगी तो आप उनको वोट देना बंद करेंगे।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के मुताबिक आप जानते हैं कि किसानों ने किसान आंदोलन किया और हो सकता है उसमें आप में से भी कुछ लोग शामिल हो किसान शहीद हुए दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे रहे 1 साल के लिए कोई उनसे मिलने तक नहीं आया गन्ने का पूरा बकाया इस देश में 14 हजार करोड़ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दो हवाई जहाज 16 हजार करोड़ के हैं जिनमें पूरी दुनिया घूम आए अमेरिका गए rus गए पाकिस्तान का गए सब जगह गए लेकिन अपने दरवाजे पर खड़े हुए किसानों की समस्या सुनने एक बार भी बाहर नहीं आए 16 हजार करोड रुपए खर्च किए अपने दो हवाई जहाजों पे 20 हजार करोड़ का खर्चा करने जा रहे हैं उस सुंदर संसद भवन के सुंदरीकरण को करने में 20 हजार करोड़ यहां किसान मर रहा है लेकिन यहां का बकाया नहीं कर रहे मैं ऐसे किसानों के घर में गई हूं जो खाद की लाइन में खड़े हुए खड़े-खड़े उनका देहांत हुआ है लाइन में खड़े हुए डर लग रहा था कि अगर लाइन छोड़ेंगे तो खाद्य नहीं मिलेगा उनके परिवारों से मैं मिली हूं मैं शहीद किसानों के परिवारों से मिली जिनको एक मंत्री के पुत्र ने कुचल डाला अपनी जीप के पहिए के तले आज वह मंत्री कहां है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास इस तरह से मंच पर बैठता है उसका इस्तीफा नहीं मांगा सब गुण गाते हैं हमारे प्रधानमंत्री जी के बहुत नेक इंसान हैं बहुत नैत्रिकता है उनमें यह कौन सी नैत्रिकता है जो तुम्हें इजाजत देती है कि तुम्हारे मंत्री के बेटे ने 6 किसानों को कुचल डाला और तुम उसका इस्तीफा ना मांगू अपने साथ उस को खड़ा रखो आज उस मंत्री के बेटे को जमानत मिल गई कल वह फिर आपके बीच आएगा फिर से किसी को कुचल डालेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

संभल में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे पर बवाल, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग़े

संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में ऐतिहासिक शाही...

एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद मुख्यालय में 'जनजातीय भाषाएं...

Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena

Lecture on ‘Tribal Languages and Tribal Lifestyles’ at the...

आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.