दिल्ली में कोरोना(Delhi Corona Cases) के मामलों में लगातार तेज़ी हो रही है। बीते 24 घंटे में 107 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक मरीज़ की मौत हुई है।
राजधानी दिल्ली(Delhi) में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को करीब छह महीने बाद कोरोना(Corona) के नए मामले बढ़कर 107 हो गए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत की खबर है।
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इससे पहले 25 जून को 115 मामले मिले थे। दिल्ली में इस समय संक्रमण दर 0.17 फीसदी बनी हुई है। वहीं, बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़कर 157 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर डीडीएमए की बैठक
उधर आमिक्रॉन वायरस की रोक-थाम के लिए सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी। बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित दिल्ली सरकार के कई सरकारी महकमों के अधिकारी मिलकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official