रामपुर में गंदगी देखकर भड़के एडीएम, नगर पालिका कर्मियों की लगाई फटकार

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

भारत(India) में कोरोनावायरस(Coronavirus) का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है.

आज मंगलवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस(Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या 4789 हो गई है जबकि मरने वालों की तादात 124 हो गई है. अच्छी बात ये है कि अब तक लगभग 353 लोग इलाज के बाद सही होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

एक तरफ पूरे देश में कोरोना(Covid-19) संक्रमण के चलते लॉक डाउन(Lockdown) चल रहा है और सभी प्रदेशों की सरकारें लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं.

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर(Rampur) में लोगों को कोरोनावायरस(Coronavirus) के संक्रमण से बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है ताकि लोगों में संक्रमण होने की कोई संभावना ना रहे.

इसी को लेकर आज रामपुर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता(Jagdamba Prasad Gupta) ने रामपुर नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण किया और नालियों और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका कर्मियों की फटकार लगा दी। इतना ही नहीं दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई और उनसे जुर्माना वसूलने की भी बात कही।

रामपुर वासियों ने भी नगरपालिका के कर्मचारियों की शिकायत अपर जिलाधिकारी से की. परवीन के अनुसार उनके मोहल्ले में साफ-सफाई करने नगरपालिका से कोई नहीं आता, अपने हाथ से ही सफाई करनी पड़ती है और जब से लॉक डाउन हुआ है तब से साफ सफाई के लिए कोई आया ही नहीं है. अब घर के बच्चों को नालियों की साफ सफाई करनी पड़ती है, गंदगी की शिकायत करने पर भी साफ सफाई नहीं होती है।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया,”सफाई और स्वच्छता को लेकर बहुत ज़ोर है. अभी हमने कुछ जगह देखा जहां सफाई के बदतर हालात हैं… मैं पूरी टीम लेकर आया हूं, नगरपालिका के ईओ हमारे साथ हैं. इसके अलावा जो प्राइवेट एजेंसी सफाई में लगी हैं… कुछ गलियां बुरी स्थिति में है उसको लेकर हमने आज भ्रमण किया, आवश्यक निर्देश भी दिए हैं… कार्यवाही भी कर रहे हैं. इस मामले में ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे जुर्माना करेंगे। अच्छे से सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack

    Assures Strict action would be taken against the perpetrators...

    अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

    विदेशी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया...

    फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

    रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.