Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला अधिकारी रामपुर आन्जनेय कुमार(Anjney Kumar) ने पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों को स्प्रे कर सेनीटाइज़ कराया। उन्होंने लोगों से घर में ही रहकर प्रशासन की मदद करने की अपील भी की।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने कहा,’ सैनिटाइजर करने का मतलब यह नहीं कि कोरोना को रोका जा सकता है बल्कि सैनिटाइजर करने का मुख्य उद्देश्य यह हैकी कि अन्य संक्रामक रोगों से लोगों की जान सुरक्षित रहे।
वहीं रामपुर प्रशासन इन बातों का भी ध्यान रख रहा है कि जिन चीजों के प्रयोग से वायरस फैलने की आशंका है उन्हें भी पूर्णत क्लीन किया जाए।
इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार(Anjney Kumar) सिंह ने बताया अभी सड़कों पर लोगों ने खासतौर पर जहां सार्वजनिक स्थल हैं जहां लोगों ने टच किया है उन जगहों को क्लीन करना बहुत जरूरी है सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है इसके लिए टैंकर उतारे गए हैं मैनपावर उतारा गया है जो इन जगहों को साफ कर रहा है क्लीन कर रहा है सैनिटाइज कर रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया सैनिटाइजर करने के लिए शासन द्वारा आनुमान्य केमिकल्स का प्रयोग किया जा रहा है और उसमें पहले से ही बताया जा चुका है उन सारी चीजों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. यहां तक कि कूड़ा उठाने के बाद हम वहां पर ब्लीचिंग पाउडर तक पड़वा रहे हैं. पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर भी प्रयोग किया जा चुका है ताकि वहां और किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, किसी तरह का संक्रमण ना फैले।
उन्होंने कहा हमारा जो टारगेट है वह अन्य संक्रामक बीमारियों को भी रोकने पर है और उसके लिए भी हम व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन पहली प्राथमिकता हमारी कोरोना वायरस के फैलने की आशंका वाले जो चीजें हैं उनको क्लीन करना है।