AIIMS के डॉक्टर और नर्स भी Join Together के साथ, भूखे मजदूरों को पहुंचा रहे राशन

Date:

Globaltoday.in | सीमा जुनैद | नई दिल्ली

कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के चलते भूख से बेहाल प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने के लिए दिल्ली में कई NGO काम रही हैं और ग़रीब मज़दूरों को खाना वितरण कर रही हैं.

इसी तरह की एक NGO ज्वॉइन टुगेदर (Join Together) है जो पिछले 10 दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाक़ों में रह रहे गरीब मज़दूरों को खाना पहुंचाने का काम कर रही है.

AIIMS के डॉक्टर और नर्स,Joint Together के साथ दिल्ली में रह रहे भूखे मजदूरों को पहुंचा रहे राशन
AIIMS के डॉक्टर और नर्स,Joint Together के साथ दिल्ली में रह रहे भूखे मजदूरों को पहुंचा रहे राशन

अब इस NGO के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) के डॉक्टर्स और नर्स भी आ गए हैं जो कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) में ज्वॉइन टुगेदर के साथ मिलकर दिन में 2 टाइम दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

साउथ दिल्ली में करीब 650 लोगो को रोज़ाना दिन में 2 बार भर पेट खाना मिलता है… जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।

साथ ही साथ समय समय पर कच्चा राशन जैसे चावल, दाल, तेल, नमक और हाथ धोने व बीमारी से बचने के लिए साबुन भी इन मजदूरों वर्ग के लोगों को दिए जा रहे हैं।

ज्वॉइन टुगेदर(Join Together), एक ग्रुप है जिसमें सभी लोग या तो वर्किंग प्रोफेशनल्स और या स्टूडेंट्स है।

ये सभी लोग अपने रोज़ाना के कामों, स्कूल व कालेज के बाद मजदूरों, कूड़ा उठाने वालो और सड़क पर सामान बेचने वालो के बच्चो को शिक्षा देने का काम करता है। कुछ बेसिक शिक्षा के बाद इन बच्चो का दाखिला पास के सरकारी स्कूलों में भी कराया जाता है।

राशन वितरण का सारा खर्च इस ग्रुप के लोगों ने और AIIMS के कुछ डॉक्टर व नर्सो ने आपस में जमा करके उठाया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related