समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की पत्नी डॉ तन्ज़ीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में आज ही हाजिर हो गए जबकि अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में अदालत में अगली तारीख 16 मई की तय थी।
अब्दुल्लाह आज़म बीती 11 मई को तारीख पर हाजिर नहीं हुए थे और अपने अधिवक्ता के द्वारा अदालत से हाजिरी माफी की दरखास्त लगाई थी। लेकिन अदालत ने उनके इस प्रार्थना पत्र को न केवल निरस्त कर दिया था बल्कि सीधे तौर पर दोनों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही दोनों के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी और अगर पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेती तो फिर से जमानत के लिए एक लंबी प्रक्रिया से फिर गुजरना पड़ सकता था। इसी से बचने के लिए अगले ही दिन यानी आज अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी माँ डॉ तजीन फातिमा रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।
उनके अधिवक्ता ने अदालत को बीते दिन अदालत में हाजिर ना होने की मजबूरी बताई और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से बीती तारीख पर हाजिर होने की दलील पेश करते हुए गैर जमानती वारंट वापसी लिए जाने की प्रार्थना की।
अदालत ने एक लाख ₹ के पर्सनल बांड पर उनके गैर जमानती वारंट वापसी लिए जाने के आदेश दिए, जिसके बाद दोनों अदालत से बाहर आकर घर चले गए। दोनों ही ने मीडिया से बचते हुए उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया।
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की
- Kashmiri Student Found Dead in Punjab, J&K Students Association Rakes Up Issue With Punjab and J&K Government.
- DSEK proposes change in school timing in Kashmir from next month