कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने के जिम्मेदार लोगों से वसूला जाएगा जुर्माना, वायरस से संक्रमित लोगों पर किया जाएगा खर्च

Date:

Globaltoday.in | रईस खान | रामपुर

कोरोना वायरस(Coronavirus) से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आज रात 12 बजे से पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया है. पीएम ने इस लॉकडाउन को जनता कर्फ्यू से एक कदम आगे का फैसला कहा है.

कोरोना वायरस(Coronavirus) एक संक्रामक बीमारी है जो ड्रॉपलेट्स के माध्यम से फैलता है. कोरोना वायरस को लेकर बचाव के सम्बन्ध में जनसामान्य को जागरूक करना इस बीमारी से लड़ने का सबसे कारगर उपाय है.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक तौर पर शासन प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. शासन स्तर से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन अभी भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं. यूपी सरकार ने तय किया है कि ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार मानते हुए जुर्माना वसूला जाएगा और उस जुर्माने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार पर खर्च किया जाएगा।

इस संबंध में आन्जनेय कुमार सिंह जिलाधिकारी रामपुर ने बताया नगरपालिका और ग्राम पंचायतों को ऑर्डर जारी कर दिया है वह सक्षम है उनके एक्ट में भी यह प्रावधान है कि इस तरह की महामारी के दौरान उन्हें कैसे एक्ट करना है.

DM आंजनेय कुमार
आंजनेय कुमार सिंह,जिलाधिकारी रामपुर-फोटो ग्लोबलटुडे

हमने उनको अधिकृत कर दिया है और इसके लिए वॉलिंटियर्स भी लगा दिए गए हैं समस्त अधिकारियों को कह दिया गया है ग्राम पंचायत नगर पंचायत और नगरपालिका को भी कह दिया गया है जो कोई भी इस लॉक डाउन को तोड़कर बाहर आएगा वह विभिन्न तरह से दंड का पात्र होगा और उस हर एक व्यक्ति से जुर्माना वसूलेंगे और उस जुर्माने को अलग रखेंगे और इकट्ठे हुए जुर्माने को कोरोना से लड़ने में लगाएंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग लॉक डाउन तोड़कर बाहर आए और पैसा दे सभी को समझदारी दिखाने होगी, हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इसे रोका जा सके किसी भी तरह से किसी भी दशा में ये कोई चैरिटी का काम नहीं है जिसमें बाहर आकर लोग लॉक डाउन को तोड़ेंगे। ऐसा करने वालों पर जुर्माने के अलावा और भी दंड लगाया जाएगा। जो इस लॉक डाउन को तोड़कर आएगा वह किसी भी तरह से शिकायत का हकदार नहीं होगा । उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।साथ ही जिलाधिकारी ने ये साफ किया जो समाज के साथ जिम्मेदारी नहीं दिखाएगा समाज के प्रति जिम्मेदार बिहेवियर नहीं रखता वह हमसे कोई उम्मीद न रखें।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

    संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

    ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

    वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...