अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ,व अजय कुमार लल्लु के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश में मंहगाई के खिलाफ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन क़ुरेशी ने हापुड़ ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन में आये लोगो को संबोधित करते हुए कहा,”एक तरफ देश के समक्ष मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई,ग़रीबी और भुखमरी की वजह से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। पेट्रोल डीज़ल की कीमतें 100 रुपए के पार हो गई हैं। सरसों का तेल जो हर घर की ज़रुरत है 200 के भी पार हो गया, घर गृहस्ती चलाना मुश्किल हो गया है।
बदरुद्दीन क़ुरैशी ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देने को तैयार रहना है। प्रियंका जी कहती हैं के कांग्रेस पार्टी देश के लिये अपना सब कुछ कुर्बान करने वाली भूमिका को निभाना अच्छी तरह जानती है। क़ुरैशी ने कार्यकर्ताओं से कहा आज देश के हालात मौजूद सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण विपरीत हो चुके हैं। बेतहाशा बढ़ती महंगाई, गरीबी, कुपोषण, अपराध के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ते अपराध महिलाओं के साथ अभद्रता और बालात्कार जैसी बेक़ाबू होती हुई स्थिति से मुकाबला सिर्फ कोंग्रेस ही कर सकती। उन्होंने कांग्रेसजनों से कहा कि देश के हर वर्ग की पीड़ा में उनके साथ रहना है और 2022 में मौजूदा योगी सरकार को उखाड़ फेंकना में अपना योगदान देना है। पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मुल्य वृद्धि के विरुध हम भाजपा सरकार से सवाल भी करेंगे और आंदोलन भी।
भविष्य में भी हमारी पहली प्राथमिकता ,ग़रीब मज़दूर और किसानों के साथ खड़े होकर उनकी पीड़ा व दर्द को साझा करने के साथ हम उससे मुक्ति के लिये मेहनत से काम करते रहेंगे।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता को संकट में धकेलने का पाप किया है। ग़रीब हो या आम आदमी वह बढ़ती महंगाई, अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, भष्टाचार से पीड़ित है।
कोंग्रेस के प्रदेश सचिव हापुड़ प्रभारी चौधरी शमीम ने कहा कांग्रेस मजबूती के साथ महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामो में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वसपस लेने के लिए भाजपा सरकार पर दबाव बनाती रहेगी।
पूर्व ज़िला अध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। शोषित, वंचित और दलितों का उत्पीड़न योगी सरकार का प्रमुख एजेंडा है। अपराधिय को मौन समर्थन स्थितियों को विस्फोटक बनाता जा रहा है और सरकार जनता को राहत देने की रणनीति से हमेशा की तरह दूरी बनाए हुए है।
हापुड़ ज़िला मुख्यालय से जुलूस गोलमार्कीट ,मेरठ गेट, सर्राफा बाजार , खिड़की बाजार, पुराना बाजार, से सिकंदर गेट पुलिस चौकी पर चौधरी ज़बरदस्त खान के शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ा कर प्रदर्शन जुलूस का समापन हुआ।
प्रदर्शन सेवादल के प्रदेश सचिव एहतेशाम इस्लाम, मोइनुद्दीन पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अंकित शर्मा , अमित अग्रवाल ,शहर महिला अध्यक्ष मोनिका शर्मा, कुसुम लता, अब्दुल कलाम , परवेज़ हवारी, मदन सिंह चौहान,पिलखवा नगर अध्यक्ष जावेद चौधरी, ग़ालिब भाई और पुराना बाजार व्यापार अध्यक्ष अकील शम्सी आदि शमील रहे।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी