- फर्जी कागज बनाकर सगे भाई ने रची साजिश
- प्रधानमंत्री किसान योजना के 2 लाख का चेक आने पर खुलासा
- सगे भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश/सम्भल(मुजम्मिल दानिश) : यूपी के जनपद संभल में एक शख्स द्वारा अपने सगे जीवित भाई का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर 2 लाख की बीमा धनराशि हड़पे जाने का हैरान करने बाला मामला सामने आया है।
दरअसल संभल में थाना हयातनगर के मुजफ्फरपुर गांव में बेहद सनसनी खेज़ और मानवीय संवेदनाओं को झकझोर ने वाला सामने आया है ।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी समेत 3 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फिलहाल पीड़ित शख्स अब खुद को जीवित साबित करने के लिए हाथ में तख्ती लेकर ” साहब ने जिंदा हूं “ सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
अबरार का आरोप है कि उसके सगे भाई इसरार ने एक साजिश के तहत बैंक शाखा में उसका खाता खुलवाने के बाद खुद को नॉमिनी दर्शाकर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर प्रधान मंत्री जीवन बीमा की 2 लाख की धनराशि हड़प ली।
पीड़ित अबरार का आरोप इतना ही नहीं है। इसके अलावा उसके सगे बड़े भाई इसरार ने उसके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए फर्जीवाड़ा पर उसकी 6 बीघा खेती की जमीन भी अपने नाम दर्ज करा ली है।
जब उसने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर दो लाख की बीमा धनराशि और 6 बीघा जमीन हड़पे जाने का विरोध किया तो उसके भाई इसरार और उसके परिवार के लोगों द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
पीड़ित अबरार ने अपने भाई इसरार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हयात नगर थाने में जाकर गुहार लगाई। लेकिन हयात नगर थाने की पुलिस ने मृत अबरार की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद पीड़ित अबरार ने अपने बड़े भाई इसरार के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी।
कोर्ट ने पीड़ित इसरार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हयात नगर थाने की पुलिस को आरोपी इसरार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने और मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
फिलहाल पीड़ित अबरार सरकारी अभिलेखों में स्वयं को जीवित साबित करने के लिए तहसील और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित