Delhi News: दिल्ली में दो बड़ी मस्जिदों को हटाए जाने का हुक्म, 15 दिन में अवैध क़ब्ज़ा हटाने को कहा

Date:

Bengali Market Mosque: उत्तर रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए यह दावा किया कि मस्जिदें रेलवे की जमीन पर बनी हैं। इनमें एक मस्जिद 250 साल और दूसरी करीब 500 साल पुरानी है।

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देश की राजधानी दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। रेलवे ने शनिवार (22 जुलाई) को एक नोटिस जारी कर कहा कि रेलवे लाइनों पर स्थित दिल्ली की दो मस्जिदों, बंगाली मार्केट मस्जिद (Bengali Market Mosque) और तकिया बब्बर शाह (Takia Babbar Shah Mosque) को 15 दिनों या उससे कम समय में हटा दिया जाना चाहिए।

पुरानी बंगाली मार्किट मस्जिद 250 साल और तकिया बब्बर शाह मस्जिद 500 साल पुरानी है।

आजतक के अनुसार, रेलवे ने नोटिस में कहा कि 15 दिन के अंदर मस्जिद को नहीं हटाया गया तो रेलवे खुद एक्शन लेगा। रेलवे ने दावा किया कि ये मस्जिदें रेलवे की जमीन पर बनी हैं।

रेलवे ने मस्जिदों को नोटिस भेजा

उत्तर रेलवे ने अपने नोटिस में कहा,”सूचित किया जाता है कि जिन्होंने रेलवे भूमि को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित किया हुआ है। आप लोग अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर बने अनाधिकृत भवन मंदिर/मस्जिद/मजार को इस सूचना के 15 दिनों के अन्दर स्वेच्छा से हटा दें।

notice

रेलवे ने यह भी कहा कि अगर इन्हें खुद नहीं हटाया तो रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के अंतगर्त अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित भवनों को हटा दिया जायेगा और इस प्रक्रिया में होने वाले नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे, रेलवे प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।

एमसीडी को भी भेजा नोटिस

मस्जिदों के अलावा उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने एक मस्जिद के पास बने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय को भी नोटिस देकर जगह खाली करने का कहा है।

उत्तर रेलवे के इस नोटिस पर मस्जिद तकिया बब्बर शाह के सेक्रटरी अब्दुल गफ्फार ने कहा कि ये मस्जिद 400 साल से ज्यादा पुरानी है। इसी मस्जिद के पास में बने एमसीडी के मलेरिया दफ्तर को भी रेलवे ने खाली करने का नोटिस दिया है और यहां नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कैलिफोर्निया में बीएपीएस हिंदू मंदिर पर ‘भारत विरोधी’ संदेश लिखकर तोड़फोड़

कैलिफोर्निया, 9 मार्च: कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित...

IIFA awards 2025: इम्तियाज अली के नाम सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब, तो ‘पंचायत सीजन 3’ बनी बेस्ट सीरीज

जयपुर, 9 मार्च: जयपुर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय भारतीय...