विभाग के अधिकारियों ने डेंगू की पुष्टि के लिए दोनों मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराने की बात कही है।
रामपुर: जनपद रामपुर में बरसात के चलते लोग परेशान थे ही तो दूसरी तरफ़ संक्रामक बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला में दो लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है।
सरकार की तरफ़ से संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। जिसमें 17 जुलाई से घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीमों के लोगों को जागरूक करने और उनके उपचार करने का दावा भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि इस अभियान को लेकर कहीं पर कोई जागरूकता या प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं।
गांवों में गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। इनको रोकने के लिए प्रभावी उपाय नहीं किए जा रहे हैं।
अमरउजाला की खबर के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला में दो लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारियों ने डेंगू की पुष्टि के लिए दोनों मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराने की बात कही है। वहीं नोडल अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि जिले में डेंगू का कोई केस नहीं है। सभी संदिग्ध मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है।
दोनों निजी अस्पताल में भर्ती
नगर पंचायत के वार्ड-8 में जुल्फिकार (22) और मोहम्मद शफी (55) की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि दोनों को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। इनमें जुल्फिकार का स्वार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और मोहम्मद शफी को निकटतम बाजपुर उत्तराखंड में भर्ती कराया गया है। दोनों ने ही निजी लैब में डेंगू की जांच कराई थी, जो पॉजीटिव आई।
नगर पंचायत में कई और लोग भी बुखार की चपेट में है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जल निकासी का प्रबंधन न होने की वजह से वार्ड में हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती है। इससे लोगों के बीमार होने की आशंका अधिक है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया