अब पुलिस के साथ ” सद्भावना मित्र ” भी कानून व्यवस्था को कायम रखने और आपसी सदभाव को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
उत्तर प्रदेश/सम्भल(मुजम्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल(Sambhal) में डीएम मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा ने एक अनोखी पहल की है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
सम्भल में आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए यहाँ प्रशासन ने 100 सद्भावना मित्र बनाये हैं जो अब पुलिस के साथ ही क़ानून व्यवस्था और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
क्यों बनाये सद्भावना मित्र?
दरअसल संभल अति संवेदनशील इलाका है और कहीं ना कहीं और कभी ना कभी सोशल मीडिया पर छाया ही रहता है। यहाँ हमेशा प्रशासन कोशिश करता है कि शहर में शांति व्यवस्था रहे।
इसी कर्म में शुक्रवार को जिला पुलिस प्रशासन ने 100 सद्भावना मित्र बनाकर उन्हें जैकेट बांटीं और उनसे पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की अपील की है। जैकेट पाकर सभी पुलिस सद्भावना मित्रों में खुशी की लहर देखने को मिली।
क्या कहना है संभल के डीएम मनीष बंसल का?
जनपद संभल के तहसील सभागार में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीएम मनीष बंसल एसपी चक्रश मिश्रा एसडीएम विनय कुमार मिश्रा सी ओ जितेंद्र कुमार ने उपस्थित रहकर पुलिस प्रशासन के सहयोग करने वाले 100 लोगों को चिन्हित करके उन्हें जैकेट प्रदान कीं।
एसपी चक्रेश मिश्रा और डीएम ने मंच से कहा यह हमारा फार्मूला अगर कामयाब रहता है तो पूरे जनपद में इसी तरह से पुलिस मित्र की जगह अब सद्भावना मित्र बनाएंगे।
फिलहाल जनपद संभल में एक नई पहल का आगाज हुआ है और अगर इसमें प्रशासन को कामयाबी मिलती है तो पूरे प्रदेश में सद्धभावना मित्र बनाने का फार्मूला इस्तेमाल किया जाएगा।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक