अब पुलिस के साथ ” सद्भावना मित्र ” भी कानून व्यवस्था को कायम रखने और आपसी सदभाव को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
उत्तर प्रदेश/सम्भल(मुजम्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल(Sambhal) में डीएम मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा ने एक अनोखी पहल की है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
सम्भल में आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए यहाँ प्रशासन ने 100 सद्भावना मित्र बनाये हैं जो अब पुलिस के साथ ही क़ानून व्यवस्था और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
क्यों बनाये सद्भावना मित्र?
दरअसल संभल अति संवेदनशील इलाका है और कहीं ना कहीं और कभी ना कभी सोशल मीडिया पर छाया ही रहता है। यहाँ हमेशा प्रशासन कोशिश करता है कि शहर में शांति व्यवस्था रहे।
इसी कर्म में शुक्रवार को जिला पुलिस प्रशासन ने 100 सद्भावना मित्र बनाकर उन्हें जैकेट बांटीं और उनसे पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की अपील की है। जैकेट पाकर सभी पुलिस सद्भावना मित्रों में खुशी की लहर देखने को मिली।
क्या कहना है संभल के डीएम मनीष बंसल का?
जनपद संभल के तहसील सभागार में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीएम मनीष बंसल एसपी चक्रश मिश्रा एसडीएम विनय कुमार मिश्रा सी ओ जितेंद्र कुमार ने उपस्थित रहकर पुलिस प्रशासन के सहयोग करने वाले 100 लोगों को चिन्हित करके उन्हें जैकेट प्रदान कीं।
एसपी चक्रेश मिश्रा और डीएम ने मंच से कहा यह हमारा फार्मूला अगर कामयाब रहता है तो पूरे जनपद में इसी तरह से पुलिस मित्र की जगह अब सद्भावना मित्र बनाएंगे।
फिलहाल जनपद संभल में एक नई पहल का आगाज हुआ है और अगर इसमें प्रशासन को कामयाबी मिलती है तो पूरे प्रदेश में सद्धभावना मित्र बनाने का फार्मूला इस्तेमाल किया जाएगा।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश
- ब्रिटेन में असाध्य रूप से बीमार लोगों के लिए मृत्यु विकल्प विधेयक पहले चरण में पारित हो गया