उत्तर प्रदेश/संभल (मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चेकिंग के लिए घर में घुसी बिजली कर्मचारियों की टीम पर हमला कर जमकर पीटे जाने की घटना सामने आई है।
उधर बिजली कर्मियो पर बिजली चेकिंग के लिए घर की किवाड़ तोड़ कर अचानक घर में घुस कर घर में नहा रही महिला पर अश्लील कमेंट करने का आरोप है। दोनो पक्षों की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।
संभल में बिजली कर्मचारियों की टीम पर हमले की घटना बनियाठर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे की है।
बताया जा रहा है आज सुबह लगभग 7 बजे बिजली विभाग के जे ई मुलायम सिंह लाइन मेन दीपक ,अविनाश आदि के साथ नरौली कस्बे के बंजारी कुंआ मोहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे थे।
जे ई मुलायम सिंह का आरोप है की जैसे ही टीम एक घर में बिजली चेकिंग के लिए घुसी मोहल्ले के लोगो ने इकट्ठा होकर गाली गलौज करते हुए टीम को घेर लिया। मोहल्ले के ग्रामीणों और महिलाओ ने टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की , कपड़े फाड़ दिए , किसी तरह बमुश्किल भीड़ से जान बचाकर टीम ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
जबकि बिजली चेकिंग टीम पर हमले के आरोपियों का कहना है कि बिजली कर्मचारी अक्सर बिजली चेकिंग के लिए अचानक घरों में घुस जाते हैं और बिजली चोरी के नाम पर रूपयो की मांग करते हैं।
आरोपी आबिद की पत्नी हनीफा का आरोप है कि आज सुबह लगभग उनकी पुत्र वधु घर की किवाड़ बंद कर घर में नहा रही थी। इसी बीच बिजली टीम घर की किवाड़ तोड़कर अचानक घर में घुस आई और घर के अंदर नहा रही पुत्र वधु के साथ अभद्रता करने लगी।
इस वात की जानकारी मोहल्ले लोगो को हुई तो सभी लोगो की बिजली टीम की यह हरकत नागवार गुजरी जिसकी वजह से लोग भड़क गए और बिजली कर्मियो से विरोध जताने लगे। आरोपियों ने बिजली टीम के साथ मारपीट से इंकार करते हुए नरौली पुलिस चौकी में बिजली टीम के खिलाफ तहरीर देने की कोशिश की ,लेकिन पुलिस ने आरोपियों की तहरीर लेने से इंकार कर दिया है।
भीड़ के हमले से घायल जे ई मुलायम सिंह ने बताया कि नरौली कस्बे के बंजारी कुंआ मोहल्ले में बिजली चोरी की सूचना पर टीम आज मोहल्ले में चेकिंग के लिए पहुंची थी, टीम को देखकर मोहल्ले के कुछ लोगो ने भीड़ को उकसाकर टीम पर हमला बोल दिया। टीम में शामिल लाइन मेन और अन्य कर्मचारियों पर पथराव कर वेल्टो से दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। सभी के गंभीर चोटें आई है, आरोपियों के खिलाफ नरौली पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया जा रहा है।
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई