कोटा, 05, सितंबर: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक, इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स के महासचिव (संगठन), अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व महासचिव और JLN एजुकेशनल ग्रुप राजस्थान के संस्थापक निदेशक डॉक्टर आजम बेग हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. लंदन रवाना होने से पहले उनके सम्मान में कोटा से लेकर जयपुर तक लोगों में उनके प्रति काफी जोश देखा गया।
इस मौके पर डॉक्टर आजम बेग ने कहा, हम दुनिया के किसी भी मुल्क में चल जाएं, लेकिन भारत की मिट्टी में जो खुशबू बसी है वह कहीं और नहीं मिलती, उन्होंने कहा कि हमने दुनिया के कई देशों को देखा है, लोगों से मिला हूं लेकिन जो स्नेह और अपनाइयत यहां के लोगों में है, वो दुनिया के किसी और हिस्से में देखने को भी नहीं मिलती है, उन्होंने कहा कि हम राजस्थान ही नहीं देश का मान और सम्मान बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ कॉमन्स में मिलने वाला सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं यह पूरे राजस्थान का सम्मान है और अपने राज्य और देश का गौरव बढ़ाने का हौस्ला आपकी दुआओं और स्नेह से मिल रहा है।
लंदन रवाना होने से पहले जगह जगह डॉ. आज़म बेग पर फूलों का हार डाल कर, कहीं,कहीं शॉल पहना कर कहीं पगड़ी पहना कर और कहीं आतिशबाजी करके उनका स्वागत किया गया. श्यामपुरा रोड स्थित सांगोद न्यू कैंपस से पुराने केंपस पहुंचे डॉ. बेग का स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया, इस दौरान जोल्पा रोड स्थित जेएलएन केंपस से दर्जनों गाड़ियों के साथ डॉ. बेग का काफिला जेएलएन संस्कार एकेडमी स्कूल पहुंचा, जहां छोटे-छोटे बच्चों ने उनके स्वागत में गीत गाकर उनका सम्मान किया. फिर डॉ. बेग का काफिला जवाहर पब्लिक स्कूल पहुंचा, जहां स्कूल स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यों तथा छात्र छात्राओं ने पूरी आत्मीयता के साथ डॉ. बेग की गुल पोशी की. इस दौरान डॉ. अशरफ बेग द्वारा शॉल और पगड़ी पहनाई गई, उसके बाद अमन मिर्जा द्वारा 51 किलो की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया. कोटा पहुंचने पर भी विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा डॉक्टर आजम बैग का स्वागत किया गया यहां पाटन पोल स्थित स्कूल में शिक्षा मित्र सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप के निर्देशक ए जी,मिर्जा और उनकी टीम सदस्यों द्वारा छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जहां डॉक्टर आजम बैग को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया उसके बाद विज्ञान नगर स्थित पैरामाउंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्कूल के निदेशक डॉक्टर अजहर ओर मजहर मिर्जा द्वारा 21 किलो की माला पहनकर स्वागत सतकार किया गया और डॉक्टर फरीदा बैग सहित डॉक्टर आजम बैग को भी 21 किलो की माला पहना कर मुबारकबाद पेश की गई। यहां इंजीनियर खलीलुद्दीन, साजिद जावेद, शकील मिर्जा ए जी मिर्जा सहित शहर की अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि डॉ. आज़म बेग को 7 सितंबर को ब्रिटिश संसद हाऊस ऑफ़ कॉमन्स में आयोजित एक भव्य समारोह में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा, बल्कि इस दौरान वो संसद सदस्यों और दुनिया भर से पहुंचे विशेष अतिथियों को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा डॉ. बेग की ब्रिटेन यात्रा को देखते हुए ब्रिटिश अलीग बिरादरी ने उनके सम्मान में कई प्रोग्राम आयोजित किए हैं, जिसमें वो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हालात पर चर्चा करेंगे. डॉ. बेग का ब्रिटेन में मौजूद इंडियन मुस्लिम ब्रिटिश काउंसिल के ओहदेदारों से भी मुलाकात का प्रोग्राम है. डॉ. बेग की स्वदेश वापसी 13 सितंबर को होगी।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया