रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते हुई समीर राजपूत हत्या के मामले में बीती रात हुए एनकाउंटर ने हत्या का खुलासा कर दिया है देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के किट प्लाई रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी अचानक से सामने से आ रही बाइक को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और बाइक सवार तीन बदमाशों में से दो के पैर में गोली लग गई और घायल हो गए।
तभी बाइक पर सवार तीसरा बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक डिस्कवर बाइक, 315 बोर के 3 तमंचे 3 कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
एनकाउंटर के उपरांत घायल बदमाश फिरोज और देवेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं लाखन से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पिछले हफ्ते हुए समीर राजपूत मर्डर को उनके द्वारा ही कारित किया गया था। लाखन ने बताया कि समीर राजपूत उसका रिश्ते का भाई लगता था और पिछले ढाई साल से उसके यहां नौकरी लगवाने का कंसलटेंसी का काम करता था। जब समीर ने उसके यहां काम छोड़कर खुद का ही काम शुरू कर दिया तो उसके काम में काफी नुकसान हुआ जिसके बाद उसने समीर की हत्या करने का प्लान बनाया और फिरोज व देवेश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। बीती रात हुए एनकाउंटर ने 1 हफ्ते पहले हुए समीर मर्डर केस की गुत्थी भी अब सुलझा दी है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया,” दिनांक 14 /15 जनवरी की रात को थाना सिविल लाइन पुलिस किटप्लाई रोड के पास चेकिंग में मशगूल थी उसी समय किट प्लाई रोड पर एक बाइक पर तीन लोग सवार सामने से आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर चेतावनी देने पर भी फायरिंग कर दी गई पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया जिसमें से 3 में से दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और एक व्यक्ति जो भागने का प्रयास कर रहा था उसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाद में जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने नाम फिरोज, देवेश और लाखन के रूप में चिन्हित हुए। लाखन जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया था उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि 1 सप्ताह पूर्व पिछले शनिवार जो समीर राजपूत नाम के व्यक्ति की हत्या की गई थी वह हमारे द्वारा ही की गई थी और हत्या के कारण जानने के संबंध में जब विस्तृत पूछताछ की गई उसके द्वारा बताया गया कि लाखन और समीर जो कि मृतक है आपस में दोनों भाई हैं और मृतक समीर मरने से पहले ढाई साल पहले तक लाखन के यहां नौकरी लगवाने का कंसल्टेंसी का काम करता था उसके बाद वहां से नौकरी छोड़ कर उसके द्वारा खुद का यह काम शुरू कर दिया गया जिसके कारण लाखन के काम में मुनाफा घट गया और उसे नुकसान होने लगा इसी से वह अपने भाई मृतक समीर से रंजिश मानने लगा और तब से वह इस प्लानिंग में था कि किस प्रकार उसका मर्डर कर दिया जाए इसी उद्देश्य से उसके द्वारा फिरोज और देवेश को साथ लेकर इस घटना को पिछले शनिवार को कारित किया गया था इस घटना से मृतक समीर राजपूत की घटना का भी अनावरण हो गया है और शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा