रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के ख़िलाफ रामपुर की कोतवाली गंज में एफ.आई.आर दर्ज की गई है। एफ.आई.आर में गाली-गलौच करने, मार-पीट करने और धमकाने की शिकायत करते हुए आजम खान के एक पड़ोसी ने इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।
पूर्व मंत्री आजम खान के पड़ोसी आरिफ रज़ा खान ने रामपुर के थाना गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आज़म खान सहित चार लोगों ने उनको गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। आरिफ़ रज़ा खान ने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज पुलिस को देते हुए घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े जाने की शिकायत की है।
शिकायतकर्ता आरिफ़ रज़ा खान के मुताबिक आज़म खान की नज़र उनके मकान पर है जो कि वह लेना चाहते हैं इसलिए उनको परेशान किया जा रहा है, धमकाया जा रहा है और उनके साथ अभद्रता की जा रही है ताकि वह परेशान होकर मकान आज़म खान के हाथ बेच दें.
आरिफ़ रज़ा खान की शिकायत पर कोतवाली गंज में आज़म खान सहित चार लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147 ,148 , 149 , 452 ,323 , 427 , 504 , 506 , 120 बी और 67 ए के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस मामले की सच्चाई की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पुलिस किसी की गिरफ्तारी करने या न करने पर फैसला करेगी. उधर आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत खान के अनुसार आज़म खान ने इस विवाद पर कुछ भी कहने से इंकार किया है.
कोतवाली में शिकायत करने के बाद अब आरिफ़ रज़ा खान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं . उन्हें उम्मीद है पुलिस और प्रशासन उनका साथ देगा और उन्हें न्याय मिलेगा.