रामपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उसने लाखों के चोरी और लूट के सामान के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। इनमें मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में हुई सभी चोरियों में इन आरोपियों ने शामिल होने की बात क़ुबूली है।
Globaltoday.in | शहबाज़ मलिक | रामपुर
जनपद रामपुर में पिछले दिनों कई चोरियां हुई थीं। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिशें कर रही थी। आखिरकार पुलिस चोरों को पकड़ने में आज कामयाब हो ही गयी। चोरों को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने रामपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद में हुई चोरियों का भी खुलासा किया।
आज पुलिस ने दोपहर 12 बजे थाना शहजादनगर क्षेत्र के मजार के पास चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। इनके कब्जे से कई अवैध तमंचे और चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया,” हम लोग संगठित होकर आसपास के जिलों में दुकानों से रेकी कर के घरों व दुकानों से चोरियां करते हैं तथा वाहनों को चुरा लेते हैं। हमने करीब 2 माह में पूर्व मुरादाबाद के मझोला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, अमरोहा में और जनपद रामपुर में लगभग कई चोरियों को अंजाम दिया था”।
इन आरोपियों के पास से चोरी में लूटा हुआ सामान जिसमें ज्वेलरी, मोबाइल, ब्रांडेड कम्पनी की घड़ियां और लगभग ₹32 लाख का सामान पुलिस ने बरामद किया है। वहीं इन चोरियों का खुलासा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने एक प्रेस वार्ता कर किया।
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म