लोटसइमेज हेल्थकेयर(Lotus Image Health Care) ,(इंडिया) द्वारा हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क शूगर एवम ब्लडप्रेशर जाँच शिविर की श्रंखला में आज दिनाँक 5 दिसम्बर 2021 को एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोगो की शुगर एवम ब्लडप्रेशर की जाँच की गई. इस शिविर को सफल बनाने में श्री महेंद्र शर्माजी (एडवोकेट एवम अध्यक्ष RWA)का विशेष योगदान रहा.
अगले निःशुल्क शिविर का आयोजन
लोटसइमेज हेल्थकेयर (इंडिया) के प्रमुख श्री अरविन्द जैन द्वारा बताया गया कि अगले निःशुल्क शिविर का आयोजन 2 जनवरी 2022 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे (अरिहन्त उद्योग,शॉप नम्बर 42 डी डी ए मार्किट शिवदुर्गा मन्दिर के पास जी टी बी एनक्लेव (दिल्ली) में किया जाएगा।
अरविन्द जैन पिछले 31 वर्ष से समाजसेवा हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं और उन्होंने समाजसेवा हेतु 1997 में 3 होम्योपैथिक चैरिटेबल डिस्पेंसरी खोली जो आज तक निर्बाध रुप से समाजसेवा हेतु कार्य कर रही हैं।
स्वस्थ भारत सम्पन्न भारत
सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब अरविन्द जी ने लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया) संस्था को आगे बढ़ाते हुए
लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया) के नाम से एक होम्योपैथिक कम्पनी की स्थापना की है जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगो को गुणवत्ता से भरपूर होम्योपैथिक दवाईयाँ उपलब्ध करवाना होगा क्योंकि लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया)का एक ही उद्देश्य है-“स्वस्थ भारत सम्पन्न भारत”.
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन