लोटसइमेज हेल्थकेयर (इण्डिया) द्वारा हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क शुगर एवम ब्लडप्रेशर जांच शिविर की श्रंखला में आज दिनाँक 6 फरवरी 2022 को भी निःशुल्क शिविर का आयोजन शॉप नम्बर 42 डी डी ए मार्किट जनता फ्लैट्स जी टी बी एनक्लेव में किया गया जिसमे बहुत बड़ी संख्या में मरीजों की जांच की गई।
शिविर शुरू होने से पूर्व उपस्थित जनसमूह द्वारा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि अर्पित की गई। ततपश्चात शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में समस्त मार्केट एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवम जनता फ्लैट्स RWA अध्यक्ष एडवोकेट श्री महेंद्र शर्मा जी का विशेष योगदान रहा
अगले निःशुल्क शिविर का आयोजन
लॉट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविन्द (K)जैन द्वारा बताया गया कि अगले निःशुल्क शिविर का आयोजन 6 मार्च 2022 को उपरौक्त स्थान पर ही किया जाएगा।
डॉ अरविंद(K)जैन राष्ट्रीय महासचिव चुने गए
श्री अरविंद(K)जैन की निस्वार्थ सेवाओं एवम कार्यशैली को देखते हुए अरविन्द(K)जैन जी को अभी गत 16 जनवरी को आइडियल होमियोपैथिक एसोसिएशन (अखिल भारतीय) का राष्ट्रीय महासचिव चुना गया।
डॉ अरविंद(K)जैन का HTWS से त्यागपत्र
श्री अरविन्द(K)जैन ने बताया कि उन्होंने होम्योपैथिक ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के महासचिव पद से 24 दिसम्बर 2021 को त्यागपत्र दे दिया है क्योंकि आइडियल होम्योपैथिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव बनने की पेशकश 16 दिसम्बर 2021 को आने के पश्चात अरविन्द(K)जैन जी दिल्ली की होम्योपैथिक ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी में नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं।
अरविन्द(K)जैन जी लगभग 32 वर्ष से समाजसेवा में लीन हैं और 1990 से लगातार निःशुल्क कैम्प आयोजित करते आ रहें हैं। साथ ही 1997 से 3 चैरिटेबल डिस्पेंसरियों का संचालन निर्बाध रूप से करते आ रहे हैं।
स्वस्थ भारत,सम्पन्न भारत
अरविन्द(K)जैन जी का एक ही सपना है कि भारत एक स्वस्थ एवम सम्पन्न राष्ट्र बने और सेवा भाव के इसी एकमात्र उद्देश्य की पूर्ति हेतु अरविन्द(K)जैन जी ने लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया) के अंतर्गत ही एक होम्योपैथिक मार्केटिंग कम्पनी की स्थापना की है जिसके द्वारा गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथिक दवाईयाँ बनवाकर शीघ्र ही सम्पूर्ण भारत मे उपलब्ध करवाई जायेंगी जिसका लोकार्पण लॉट्सइमेज हेल्थकेयर (इण्डिया)की चेयरपर्सन कल्पना खैरवाल जी के करकमलों द्वारा शीघ्र ही किया जाएगा।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया