Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
Highlights:
- अस्थाई जेल में गैंगस्टर के कैदी ने की आत्महत्या
- आत्महत्या का कारण नहीं मालूम
- आत्महत्या के सवाल पर एडीएम ने साधी चुप्पी
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के हयातनगर थाना इलाके में कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन के द्वारा कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में बंद एक गैंगस्टर कैदी ने शौचालय के भीतर कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या की वारदात के बाद अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ आनन-फानन में अस्थाई जेल पहुंचे और जेल पर तैनात पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कैदी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन कैदी की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं एडीएम ने भी आत्महत्या का कोई कारण बताने के बजाय जाँच पड़ताल होने की बात कहकर चुप्पी साध ली है।
दरअसल हयातनगर थाना इलाके के गांव सारंगपुर के इंटर कॉलेज में कोविड-19 के चलते अस्थाई जेल बनाई गई थी। 3 फरवरी को हयातनगर थाना इलाके के रझेड़ा सलेमपुर गांव निवासी गैंगस्टर के अपराधी जोगिंदर को हयातनगर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया था। पिछले 4 दिनों से जोगिंदर सारंगपुर गांव की अस्थाई जेल में बंद था।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे जोगिंदर ने अस्थाई जेल के शौचालय में जाकर गमछे से शौचालय के भीतर लगे एग्जॉस्ट फैन से फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
कैदी की आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी तो कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल और सीओ अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
एएसपी और सीओ ने अस्थायी जेल पहुंचकर जेल पर तैनात पुलिसकर्मियों से कैदी की आत्महत्या करने की जानकारी ली। जिसके बाद हयातनगर थाना पुलिस कैदी के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां अस्पताल के डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृत कैदी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन पुलिस अधिकारियों की अस्थाई जेल में तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद अभी तक कैदी की आत्महत्या कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
वहीं इस मामले को लेकर अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी का कहना है कि 3 फरवरी को रझेड़ा गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपी जोगिंदर को जेल भेजा गया था। आज करीब 12 बजे अस्थाई जेल में शौचालय के भीतर गमछे से कैदी ने आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा कि आत्महत्या का कारण क्या है।
वहीं मात्र 4 दिन पहले ही जेल भेजे गए गैंगस्टर के आरोपी जोगिंदर की आत्महत्या के बाद पुलिस अभी तक आत्महत्या का कारण तो नहीं तलाश सकी है। लेकिन कैदी की आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
सवाल यह है कि जिस समय कैदी आत्महत्या कर रहा था उस समय अस्थाई जेल पर तैनात पुलिसकर्मी कहां थे। वहीं दूसरा सवाल ये है की शौचालय के भीतर लगे जिस एग्जॉस्ट फैन से लटक कर आत्महत्या की घटना सामने आई है उस एग्जॉस्ट फैन को जेल बनाते समय क्यों नहीं ध्यान में रखा गया।
हालांकि इन सभी सवालों के जवाब देने के बजाय अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी ने मामले की जांच पड़ताल होने की बात कह कर ही चुप्पी साधना बेहतर समझा है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया