Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
Highlights:
- अस्थाई जेल में गैंगस्टर के कैदी ने की आत्महत्या
- आत्महत्या का कारण नहीं मालूम
- आत्महत्या के सवाल पर एडीएम ने साधी चुप्पी
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के हयातनगर थाना इलाके में कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन के द्वारा कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में बंद एक गैंगस्टर कैदी ने शौचालय के भीतर कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या की वारदात के बाद अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ आनन-फानन में अस्थाई जेल पहुंचे और जेल पर तैनात पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कैदी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन कैदी की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं एडीएम ने भी आत्महत्या का कोई कारण बताने के बजाय जाँच पड़ताल होने की बात कहकर चुप्पी साध ली है।
दरअसल हयातनगर थाना इलाके के गांव सारंगपुर के इंटर कॉलेज में कोविड-19 के चलते अस्थाई जेल बनाई गई थी। 3 फरवरी को हयातनगर थाना इलाके के रझेड़ा सलेमपुर गांव निवासी गैंगस्टर के अपराधी जोगिंदर को हयातनगर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया था। पिछले 4 दिनों से जोगिंदर सारंगपुर गांव की अस्थाई जेल में बंद था।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे जोगिंदर ने अस्थाई जेल के शौचालय में जाकर गमछे से शौचालय के भीतर लगे एग्जॉस्ट फैन से फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
कैदी की आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी तो कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल और सीओ अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
एएसपी और सीओ ने अस्थायी जेल पहुंचकर जेल पर तैनात पुलिसकर्मियों से कैदी की आत्महत्या करने की जानकारी ली। जिसके बाद हयातनगर थाना पुलिस कैदी के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां अस्पताल के डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृत कैदी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन पुलिस अधिकारियों की अस्थाई जेल में तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद अभी तक कैदी की आत्महत्या कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
वहीं इस मामले को लेकर अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी का कहना है कि 3 फरवरी को रझेड़ा गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपी जोगिंदर को जेल भेजा गया था। आज करीब 12 बजे अस्थाई जेल में शौचालय के भीतर गमछे से कैदी ने आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा कि आत्महत्या का कारण क्या है।
वहीं मात्र 4 दिन पहले ही जेल भेजे गए गैंगस्टर के आरोपी जोगिंदर की आत्महत्या के बाद पुलिस अभी तक आत्महत्या का कारण तो नहीं तलाश सकी है। लेकिन कैदी की आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
सवाल यह है कि जिस समय कैदी आत्महत्या कर रहा था उस समय अस्थाई जेल पर तैनात पुलिसकर्मी कहां थे। वहीं दूसरा सवाल ये है की शौचालय के भीतर लगे जिस एग्जॉस्ट फैन से लटक कर आत्महत्या की घटना सामने आई है उस एग्जॉस्ट फैन को जेल बनाते समय क्यों नहीं ध्यान में रखा गया।
हालांकि इन सभी सवालों के जवाब देने के बजाय अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी ने मामले की जांच पड़ताल होने की बात कह कर ही चुप्पी साधना बेहतर समझा है।
- यूपी के मेरठ में एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का था सदस्य
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी
- ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?
- विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई
- इजरायली कैदियों की रिहाई के बावजूद नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका, हमास की प्रतिक्रिया