प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में फिर से गौतम लाहिरी पैनल की शानदार जीत

Date:

नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया(PCI) के चुनाव में इस बार भी गौतम लाहिरी पैनल ने जीत का परचम लहराया है। क्लब के सदस्यों ने स्वतंत्र प्रेस की रक्षा और पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी 21 पदों पर गौतम लाहिरी पैनल के उम्मीदवारों को विजयी बनाया।

वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी को अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत मिली, जबकि The Wire की संगीता बरोआ पिशारोटी उपाध्यक्ष चुनी गईं। The Probe के नीरज ठाकुर महासचिव बने, Navbharat के अफज़ल इमाम संयुक्त सचिव, और News Nation के मोहित दुबे कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए। इसके साथ ही प्रबंधन समिति के सभी 16 सदस्यों ने भी जीत दर्ज की।

इस बार चुनाव में कुल 4,532 सदस्यों में से 1,357 ने मतदान किया, जो पिछले साल की तुलना में बढ़ी संख्या है। चुनाव में बदलाव का मुद्दा लेकर खड़े हुए विपक्ष को मतदाताओं ने नकारते हुए गौतम लाहिरी पैनल की पिछले साल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भरोसा जताया।

प्रबंधन समिति के विजयी सदस्यों में Asia Times Urdu के मुख्य संपादक अशरफ अली बस्तवी, Asomiya Pratidin के आशिष गुप्ता, PTI के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ रॉय चौधरी, Times of India की मेघना धौलिया, Univarta के मोहम्मद आज़ाद, स्वतंत्र पत्रकार एन.आर. मोहंती, स्वतंत्र पत्रकार प्रज्ञा सिंह, NDTV की आदिति राजपूत, Times of India के आनंद चट्टोपाध्याय, Malayalam Live के पीआर सुनील, CNN News 18 के रविंद्र कुमार, News 18 के शंकर कुमार आनंद, स्वतंत्र पत्रकार सुनील नेगी, The Caravan की सुरभी कांगा, South India Times और All India Radio के अभिषेक कुमार सिंह शामिल हैं।

ppress club news

अध्यक्ष पद के लिए इस बार तीन प्रमुख उम्मीदवारों – गौतम लाहिरी, अरुण शर्मा और अतुल मिश्रा – के बीच मुकाबला था। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए संगीता बरोआ पिशारोटी, प्रह्लाद सिंह राजपूत, और राहिल चोपड़ा आमने-सामने थे। महासचिव पद पर नीरज ठाकुर, लक्ष्मी देवी और सिराज साहिल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। संयुक्त सचिव पद के लिए अफज़ल इमाम, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनवर चौहान, और स्वाति वर्मा मैदान में थे। कोषाध्यक्ष पद के लिए अतुल यादव, मोहित दुबे और नरेश गुप्ता ने चुनाव में भाग लिया। चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी एम.एम.सी. शर्मा ने निभाई।

नतीजे साफ बता रहे हैं कि इस बार फिर से प्रेस क्लब के सदस्यों ने परिवर्तन की बजाय प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गौतम लाहिरी पैनल पर अपना भरोसा जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.