बरेली: गर्लफेंड ने पहले बॉयफ्रेंड संग मिलकर की हत्या, बोरी में भरकर बरेली में फेंका शव, तीन गिरफ्तार

Date:

बरेली(गुलरेज़ ख़ान): गर्लफेंड ने पहले बॉयफेंड संग मिलकर युवक की हत्या कर दी। कॉल डिटेल निकालने के बाद पुलिस ने गर्लफेंड को हिरासत में लिया तो हत्या का खुलासा हुआ। रविवार को उसकी निशानदेही पर सुभाषनगर से शव बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है।

कॉल डिटेल के आधार पर प्रेमिका को पकड़ लिया

शिवांशु गौतम (21) बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नवादा का रहने वाला था। वह दो अप्रैल को दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसका पता नहीं चला। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शिवांशु के लापता होने के बाद से परिजन उसे तलाश कर रहे थे और पुलिस भी तलाश में जुटी थी। कॉल डिटेल के आधार पर रविवार सुबह पुलिस ने उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया। उसके साथ दो लड़के भी पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में लड़की ने ही शिवांशु की हत्या करना कबूल किया है।

मढ़ीनाथ के जंगल में बोरी में शव मिला

पूछताछ में पता चला कि लड़की का शिवांशु से पहले उसके दोस्त सनी कश्यप से प्रेम प्रसंग चला था। शिवांशु और सनी दोनों गहरे दोस्त थे। पुलिस उसकी निशानदेही पर शव की बरामदगी के लिए बरेली पहुंची। यहां मढ़ीनाथ के जंगल में बोरी में उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि शिवांशु किराना की दुकान चलाता था। वह दो अप्रैल को दोस्त के घर जाने की बात कहकर गया था। घर से अकेले ही निकला था। उसका शव मिलने की सूचना पुलिस ने परिवार वालों को दी। आरोप लगाया कि सनी कश्यप और उसकी प्रेमिका ने हत्या कर शव फेंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्‍ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान

नई दिल्ली, 9 जनवरी: दिल्ली में गुरुवार को तापमान...

पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

भुवनेश्वर, 9 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को...

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

हैदराबाद, 8 जनवरी: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर...

जाने माने फ़िल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन

प्रीतीश नंदी : सफल फिल्म प्रोड्यूसर, जो संसदीय समितियों...