रामपुर: गन्ने के खेत में युवती का शव मिला

Date:

रामपुर में कोतवाली टांडा क्षेत्र के गन्ने के खेत में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती कल रात से घर से लापता थी। जब सुबह घरवालों ने उसकी तलाश की तो युवती का शव गन्ने के खेत में पाया।

रामपुर (Rampur) कोतवाली टांडा क्षेत्र के कलैया नगला गांव में विजय सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।

बीती रात विजय सिंह की नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई। घरवालों ने रात से ही युवती को तलाश करना शुरू किया।

सुबह गन्ने के खेत में युवती का शव मिला। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

शव की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक युवती के माता-पिता से भी पूछताछ की।

कल से ही थी लापता

वहीं मृतक युवती के पिता विजय सिंह ने बताया कि उनकी बेटी कल रात से घर से लापता थी। उन्होंने रिश्तेदारों को फोन किया। छोटा भाई भी तलाश में जुट गया। आज सुबह हमें गन्ने के खेत में बेटी का शव मिला।

गाँव के ही युवक पर शक

बरहाल युवती के माता-पिता ने गांव के ही एक युवक पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है। विजय सिंह का कहना है कि उसको इरफान पर शक है। क्योंकि जब मैं गन्ने के खेत में देखने गया था तब भी वह मुझे मिला था।

विजय सिंह ने कहा,”शव को पहले मैंने देखा था फिर प्रधान जी को मैंने बुलाया, उन्होंने देखा। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। विजय सिंह ने कहा हमें न्याय मिलना चाहिए।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम से हमने बात की तो उन्होंने बताया,” आज सुबह 11:30 बजे थाने पर सूचना मिली थी एक किशोरी की डेड बॉडी गन्ने के खेत में पड़ी है। पुलिस मौके पर आई और बॉडी की शिनाख्त की तो उसके फादर का नाम विजय सिंह है और लड़की का नाम आरती है।

बॉडी का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दी है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। बाकी परिवार की ओर से तहरीर दी गई है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। युवती के पिता ने नामजद एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है उसकी जांच की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...