यूक्रेन के ग्रैंड मुफ्ती सईद इस्मागिलोव भी रूस की सेना से लड़ने के लिए फ़ौज की वर्दी पहनकर जंग के मैदान में आ गए।
Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेसक
रूस की तरफ़ से यूक्रेन पर हमले के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने देश छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया और लोगों से रूस के खिलाफ जुंग लड़ने की अपील की थी।
विदेशी मीडिया के मुताबिक़ यूक्रेन के मुसलामानों में एक एहम हस्ती माने जाने वाले ग्रैंड मुफ्ती इमाम सईद इस्मागिलोव रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेनी फ़ौज का साथ देने के लिए जंग के मैदान में आये थे। इस सिलसिले में फ़ौज की वर्दी में उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें :-
नाटो और रूस के बीच टकराव हुआ तो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाएगा : अमेरिकी राष्ट्रपति
मुफ़्ती सईद इस्मागिलोव न केवल फ़ौज की वर्दी पहनकर खुद जंग के मैदान में पहुंचे बल्कि उन्होंने वहां के मुसलमानों से अपने मुल्क की हिफाज़त के लिए आगे आने की अपील भी की।
यूक्रेन के ग्रैंड मुफ्ती ने युद्ध में रूस का साथ देने वाले मुसलमानों की आलोचना करते हुए कहा, “सभी यूक्रेनी मुसलमानों को रूसी आक्रमण के खिलाफ लड़ना चाहिए।”
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’